नालंदा: जिले के 7 विधानसभा सीट के लिए होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया तेज हो गयी है. शुक्रवार को नामांकन का अंतिम दिन है. ऐसे में गुरुवार को बड़ी संख्या में लोगों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. जिले के सभी 7 विधानसभा सीटों के लिए कुल 33 लोगों ने अपना-अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया.
लोजपा से रमेश कुमार ने किया नामांकन
हरनौत विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में जगत नारायण, पिंटू कुमार, प्रोटिस्ट ब्लॉक इंडिया के प्रत्याशी के रूप में आशुतोष कुमार सिन्हा ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. अस्थावां विधानसभा क्षेत्र से जनता दल सेक्युलर से सुशील प्रसाद, बहुजन मुक्ति पार्टी से गनौरी मोची, लोक जनशक्ति पार्टी से रमेश कुमार, निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में वीणा सिन्हा, अजीत कुमार ने नामांकन दाखिल किया.
इन प्रत्याशियों ने किया पर्चा दाखिल
नालंदा विधानसभा क्षेत्र से लोक जन विकास मोर्चा से अशोक कुमार, शोषित समाज दल से ब्रह्मदेव प्रसाद, जन अधिकार पार्टी से अजय कुमार, लोक जनशक्ति पार्टी से राम केश्वर प्रसाद, निर्दलीय से सुमंत विक्रम राकेश ने नामांकन दाखिल किया. वहीं हिलसा विधानसभा से जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से राजू कुमार, राष्ट्रीय जनता दल से अत्रि मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव, निर्दलीय अशोक कुमार ने नामांकन दाखिल किया.
महेंद्र सिंह यादव ने किया नामांकन
इस्लामपुर विधानसभा से भारतीय इंकलाब पार्टी से कुमार पंकज प्रसाद, राष्ट्रीय जनवादी पार्टी सोशलिस्ट अजीत कुमार, प्रगतिशील मगही समाज से मदन कुमार, भारत भ्रष्टाचार मिटाओ पार्टी से पंकज कुमार, निर्दलीय के रूप में मीना देवी, अजय कुमार, महेंद्र सिंह यादव ने नामांकन दाखिल किया.
राजगीर विधानसभा क्षेत्र से हुआ नामांकन
राजगीर विधानसभा क्षेत्र से जन अधिकार पार्टी लोकतांत्रिक से कुमारी गुंजन सिन्हा, लोक जनशक्ति पार्टी से मंजू देवी, बिहारशरीफ विधानसभा क्षेत्र से आल इंडिया माइनॉरिटी फ्रंट से इरसाद अहमद निर्दलीय मिथिलेश पासवान, राष्ट्रीय जनशक्ति पार्टी से अशोक कुमार, निर्दलीय मृत्युंजय कुमार, आफरीन सुल्ताना, सुनील पासवान शोषित समाज दल से अनीश कुमार ने नामांकन दाखिल किया.