नालंदाः विधानसभा चुनाव आते ही सभी राजनीतिक पार्टियां और गैर राजनीतिक दल अपनी-अपनी हिस्सेदारी का दावा करने लगती है. ऐसी पार्टियां राजनीति में अपनी हिस्सेदारी को लेकर काफी सक्रिय भूमिका निभाने लगती हैं. इसी कड़ी में नालन्दा जिला तैलिक साहू सभा के बैनर तले कांटापर इलाके में सदस्यता अभियान की शुरूआत की गई. जिसमें तैलिक साहू समाज के प्रदेशाध्यक्ष ने रणविजय साहू ने शिरकत की.
हर जिले में बनाया जाएगा सक्रिय सदस्य
इस मौके पर प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि हमलोग पूरे सूबे में तेली समाज के सक्रिय सदस्य बनाने जा रहे हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है. क्योंकि प्रत्येक राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी हिस्सेदारी को लेकर सक्रिय सदस्य बनाती हैं. बीजेपी हो, या जेडीयू या फिर आरजेडी सभी पार्टियां अपने सदस्य बनाने का काम करती हैं. लेकिन तैलिक साहू सभा पहली बार पूरे बिहार में तैलिक साहू सभा का सक्रिय सदस्य बनाने का काम हर जिले में कर रही है.
![nalanda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4453028_nalanda3.jpg)
दो लाख सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य
रणविजय साहू ने कहा कि तेली समाज के दो लाख सक्रिय सदस्य बनाने का हमारा लक्ष्य है. उन्होंने कहा कि बिहार में चालीस विधानसभा इलाका तेली बहुल्य है. खासकर नालंदा जिले को तो तेली बहुल्य इलाका माना जाता है. इसीलिए राजनीतिक हिस्सेदारी दिखाना जरूरी है.
![nalanda](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/4453028_nalanda4.jpg)