ETV Bharat / state

नालंदा: खानपुर गांव में युवक की संदेहास्पद मौत, जांच में जुटी पुलिस - Youth dies in Bind

अस्थावां के खानपुर गांव में एक युवक की संदेहास्पद मौत हो गई. वहीं, गांव के लोग कीटनाशक दवा खाने से मौत होने की अंदेशा जता रहें हैं.

पुलिस
पुलिस
author img

By

Published : Mar 10, 2021, 10:08 PM IST

नालंदा (अस्थावां): बिंद थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में एक युवक की संदेहास्पद मौत हो गई. मृतक की पहचान राजकुमार चौधरी के पुत्र 18 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौक पर पुलिस पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

पढे़ं: कैमूर: तिलक जाने से पहले दो बहनों की एक साथ उठी अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

अपने कमरे मिला युवक का शव
परिजन ने बताया कि मंगलवार रात राहुल कुमार खाना खाकर अपने कमरे में अकेला सोया था. अगले सुबह काफी देर तक नहीं जगने पर मां उठाने गयी तो देखा कि युवक मृत अवस्था में मिला. मृतक के पिता राजकुमार चौधरी का कहना है कि गांव के एक युवक द्वारा कुछ दिनों पहले मारपीट किया था. मारपीट में अंदरूनी चोट से ही उसकी मौत हुई है.

ग्रामीण
ग्रामीण

परिजनों ने नहीं दिया आवेदन
जबकि ग्रामीणों की माने तो युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और मिरगी भी आता था. शराब का सेवन भी करता था. लोग कीटनाशक दवा खाने से मौत होने की अंदेशा जता रहे हैं. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का पर्दाफाश होगा.

नालंदा (अस्थावां): बिंद थाना क्षेत्र के खानपुर गांव में एक युवक की संदेहास्पद मौत हो गई. मृतक की पहचान राजकुमार चौधरी के पुत्र 18 वर्षीय राहुल कुमार के रूप में हुई है. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. मौक पर पुलिस पहुंचकर घटना का जायजा लिया.

पढे़ं: कैमूर: तिलक जाने से पहले दो बहनों की एक साथ उठी अर्थी, परिजनों में मचा कोहराम

अपने कमरे मिला युवक का शव
परिजन ने बताया कि मंगलवार रात राहुल कुमार खाना खाकर अपने कमरे में अकेला सोया था. अगले सुबह काफी देर तक नहीं जगने पर मां उठाने गयी तो देखा कि युवक मृत अवस्था में मिला. मृतक के पिता राजकुमार चौधरी का कहना है कि गांव के एक युवक द्वारा कुछ दिनों पहले मारपीट किया था. मारपीट में अंदरूनी चोट से ही उसकी मौत हुई है.

ग्रामीण
ग्रामीण

परिजनों ने नहीं दिया आवेदन
जबकि ग्रामीणों की माने तो युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था और मिरगी भी आता था. शराब का सेवन भी करता था. लोग कीटनाशक दवा खाने से मौत होने की अंदेशा जता रहे हैं. थानाध्यक्ष अभय कुमार ने कहा कि परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले का पर्दाफाश होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.