ETV Bharat / state

नालंदा: सुशील मोदी ने किया वर्चुअल जन संवाद, सरकार की उपलब्धियों को गिनाया - नालंदा में सुशील मोदी का जनसंवाद

नालंदा में उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जन संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल में बिहार सरकार और केंद्र सरकार ने बेहतरीन काम किया है.

nalanda
नालंदा में जन संवाद कार्यक्रम का आयोजन
author img

By

Published : Jun 28, 2020, 7:14 PM IST

नालंदा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. कोरोना के बीच जनता और कार्यकर्ता तक पहुंच स्थापित कर सके, इसके लिए वर्चुअल संवाद किया जा रहा है. बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. सुनील कुमार सहित पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जन संवाद किया. इस दौरान बिहार सरकार और केंद्र सरकार के कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया.

बिना मास्क बाहर न निकलें
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. इसके बावजूद कई लोग खतरे को अनदेखा कर बिना मास्क पहने सड़कों पर घूम रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि लोग इसके खतरे को कम कर ना आंके, जब तक कि इसका टीका नहीं बन जाता.

'गरीबों के हित में हुआ कम'
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना में बेहतर काम किया गया. गरीबों के हित को देखते हुए काम किया गया है. अनलॉक करना जरूरी था, क्योंकि कोरोना से बचने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था में भी सुधार लाना था.

क्या कहते हैं विधायक
इस मौके पर बिहार शरीफ के विधायक डॉ. सुनील कुमार ने भी अपने कार्यकाल के दौरान अपनी उपलब्धि को बताया. बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में पीने के पानी से होने वाली समस्या को देखते हुए उन्होंने बोरिंग स्टैंड पोस्ट बनवाने का काम किया. जिसके कारण आज पानी की किल्लत को दूर किया जा सका. वहीं प्रखंड में भी सड़क निर्माण कार्य सहित अन्य किए गए कार्यों को बताया है. पूर्व से जनता को होने वाली समस्याओं के बारे में बात करते हुए विधायक भावुक हो गए.

नालंदा: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है. कोरोना के बीच जनता और कार्यकर्ता तक पहुंच स्थापित कर सके, इसके लिए वर्चुअल संवाद किया जा रहा है. बिहार शरीफ विधानसभा क्षेत्र के भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. सुनील कुमार सहित पार्टी कार्यकर्ता और स्थानीय लोगों से उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने जन संवाद किया. इस दौरान बिहार सरकार और केंद्र सरकार के कार्यों और उपलब्धियों को गिनाया.

बिना मास्क बाहर न निकलें
इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. इसके बावजूद कई लोग खतरे को अनदेखा कर बिना मास्क पहने सड़कों पर घूम रहे हैं, जो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि लोग इसके खतरे को कम कर ना आंके, जब तक कि इसका टीका नहीं बन जाता.

'गरीबों के हित में हुआ कम'
सुशील कुमार मोदी ने कहा कि बिहार सरकार और केंद्र सरकार की ओर से वैश्विक महामारी कोरोना में बेहतर काम किया गया. गरीबों के हित को देखते हुए काम किया गया है. अनलॉक करना जरूरी था, क्योंकि कोरोना से बचने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था में भी सुधार लाना था.

क्या कहते हैं विधायक
इस मौके पर बिहार शरीफ के विधायक डॉ. सुनील कुमार ने भी अपने कार्यकाल के दौरान अपनी उपलब्धि को बताया. बिहारशरीफ शहरी क्षेत्र में पीने के पानी से होने वाली समस्या को देखते हुए उन्होंने बोरिंग स्टैंड पोस्ट बनवाने का काम किया. जिसके कारण आज पानी की किल्लत को दूर किया जा सका. वहीं प्रखंड में भी सड़क निर्माण कार्य सहित अन्य किए गए कार्यों को बताया है. पूर्व से जनता को होने वाली समस्याओं के बारे में बात करते हुए विधायक भावुक हो गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.