नालंदा: बिहार के नालंदा (crime in nalanda) में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामला जिले के दीपनगर थाना क्षेत्र के महानंदपुर गांव का है. जहां अपराधियों ने एक छात्र की बेरहमी से हत्या (Student murdered in Nalanda) कर दी. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि छात्र का पहले गला दबाया गया और बाद में धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. बाद में अपराधी शव को घर के दरवाज़े पर फेंक कर फरार हो गए. मृतक की पहचान राजेश शर्मा के 16 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में हुई है. घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- नालंदा में भतीजे ने चाचा को दी जहरीली शराब, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती
अपराधियों ने ली छात्र की जान: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि राजेश शर्मा के 16 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार को गांव के ही अर्जुन महतो नाम का एक शख्स घर से बुलाकर ले गया. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. काफी देर बाद जब परिजन खोजबीन करते हुए अर्जुन महतो के दरवाजे पर पहुंचे तब दरवाजे के पास छात्र का शव (Student brutally murdered in Nalanda) पड़ा मिला. छात्र के शव को देखकर ऐसा लग रहा था कि पहले उसकी बेरहमी से पिटाई की गई है और बाद में धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी गई है. फिलहाल घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी के घर के सभी सदस्य गांव से फरार है. बताया जा रहा है कि मृतक सोवू पढ़ाई के साथ साथ पेंटर का काम भी करता था.
"गांव के ही अर्जुन महतो उसे घर से बुलाकर ले गया. जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा. काफी देर बाद जब परिजन खोजबीन करते उसके दरवाजे पर गए तो वहां उसका शव पड़ा था. घर के बरामदे पर ही चारों ओर खून ही खून पसरा था. शव को देखने से प्रतीत होता है कि युवक को बेरहमी से पिटाई करने के बाद धारदार हथियार से पेट और सिर में वार कर गला दबाकर हत्या किया गया है".- रंजीत कुमार, मृतक के चाचा
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की सूचना मिलते ही दीपनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहार शरीफ सदर अस्पताल (Bihar Sharif Sadar Hospital) भेज दिया. वहीं पुलिस के मुताबिक परिजन के द्वारा दिए गए आवेदन में दुश्मनी की बात से इंकार किया गया है.
"हत्या किस कारण से की गई है, कारण स्पष्ट नहीं पता चल पा रहा है. परिजन दुश्मनी की बाद से भी इंकार कर रहे हैं. परिवार वालों द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर छानबीन में जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दी गई है. प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है".- एस के जायसवाल, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- नालंदा में घर के दरवाजे के बाहर बैठी थी महिला, बदमाशों ने मारी गोली