नालंदा: नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के मुद्दे को लेकर विरोध का स्वर तेज हो चुका है. बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी और भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी रह चुके विजय कुमार चौबे बिहारशरीफ पहुंचे. उन्होंने सीएए को देश में आपसी वैमनस्यता फैलाने वाला कानून बताया.
बिहार विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पूर्ण रूप से डॉ. भीमराव अंबेडकर के कानून के विरुद्ध काम किया है. देश में अमन चैन को बिगाड़ने की कोशिश की गई है. सरकार ने बेरोजगारी, छात्रों की फीस माफ, खेत में पानी सहित अन्य समस्याओं को दूर करने के बजाय धारा 370, तीन तलाक जैसे मुद्दों पर ध्यान दिया. इसके बाद अब मुख्य मुद्दों को भटकाने की कोशिश कर रही है. उन्होंने कहा कि बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने जो कानून बनाया. इस को बचाने के लिए अंतिम सांस तक लड़ाई लड़ते रहेंगे.
नीतीश सरकार पर निशाना
उदय नारायण चौधरी ने कहा कि नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान में डबल इंजन की सरकार है. लेकिन लोकतंत्र में विश्वास रखिए, संविधान रहेगा. तभी आप रहिएगा. संविधान नहीं रहेगा, तो आप भी नहीं रहिएगा.
![किया गया बाबा साहेब की प्रतिमा पर माल्यार्पण](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-nal-04-former-assembly-speaker-targeted-the-central-and-bihar-government-pkg-7204813_20122019182957_2012f_1576846797_441.jpg)
क्या बोले पूर्व एडिशन सेक्रेटरी
वहीं, भारत सरकार के एडिशनल सेक्रेटरी रहे विजय कुमार चौबे ने कहा कि यह कानून पूरे समाज को तोड़ने वाला कानून है. भाई को भाई से लड़ाने का कानून है. यह कानून असल मुद्दों से भटकाने के लिए सरकार लायी है. देश में बेरोजगारी, आर्थिक मंदी, जीडीपी ग्रोथ में कमी आ गयी है. लेकिन सरकार उसे सुधार करने के बजाय लोगों का दिमाग भटकाने का काम कर रही है. उन्होंने बिहार सरकार को केंद्र सरकार का भोपू बताया और कहा कि बिहार सरकार ने बीजेपी का साथ देने का काम किया. वही नागरिकता संशोधन कानून में बीजेपी के पक्ष में मत देने का काम किया. उन्होंने एक को नागनाथ और एक को साथ नाथ की संज्ञा दी.
![केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/bh-nal-04-former-assembly-speaker-targeted-the-central-and-bihar-government-pkg-7204813_20122019182957_2012f_1576846797_930.jpg)