नालंदा: सरमेरा प्रखंड के नयागढ़ गांव में आयोजित दंगल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जेडीयू से निष्कासित प्रशांत किशोर पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किस आंकड़े पर प्रशांत किशोर नीतीश कुमार की विकास कार्य पर उंगली उठा रहे हैं. जबकि नीतीश कुमार के शासनकाल में कानून व्यवस्था, बुनियादी व्यवस्था में सुधार हुआ.
'नीतीश कुमार के शासनकाल में हुआ विकास'
सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री नीरज कुमार ने कहा कि नीतीश कुमार ने अपने शासनकाल में विदेशी पर्यटकों की संख्या बढ़ा दी है. उनके ही शासनकाल में सभी अपराधियों को जेल के अंदर भेजा गया है. बिहार की जनता की नीतीश कुमार को पसंद करती है.
उन्होंने कहा कि जो लोग एक दिन के लिए प्रवास पर आकर ज्ञान का आतंक मचाते हैं, उनसे अनुरोध है कि जरा सही-सही आंकड़ा देखें. उसमें पता चलेगा कि 2005 से अबतक कितना विकास हुआ है.
ये रहे मौजूद
इस कार्यक्रम में मंच पर विधायक डॉ जितेंद्र, एमएलसी रीना यादव के अलावा पूर्व विधायक सूरजभान सिंह, आयोजक चीकू सिंह और बबलू सिंह मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण परिक्षेत्र में दंगल प्रतियोगिता हो रही है. यह केवल दंगल प्रतियोगिता नहीं है बल्कि खेलकूद के प्रति लोगों का आकर्षण है.