ETV Bharat / state

CM नीतीश के गृह जिले में CRIME की बयार, जनता बोली- 'बच्चों को स्कूल भेजने में डर लगता है'

क्या नीतीश कुमार की सरकार और प्रशासन पर पकड़ ढीली हो गई है? क्या नीतीश कुमार अब 'सुशासन बाबू' की छवि खोते जा रहे हैं? आप सोच रहे होंगे कि ये सवाल क्यों? क्योंकी, 'सुशासन बाबू' के नाम से मशहूर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में अपराध का ग्राफ नीचे उतर ही नहीं रहा है. आज हम बात कर रहे हैं नालंदा की. यहां पिछले कुछ दिनों से अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ा है. जिसके चलते लोगों में खौफ है.

नालंदा क्राइम पर खास रिपोर्ट
author img

By

Published : Oct 16, 2019, 9:01 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 7:11 AM IST

नालंदा: बिहार में नीतीश कुमार सुशासन बाबू कहे जाते हैं. सुशासन का मतलब अच्छा शासन. लेकिन, बिहार में तेजी से बढ़ते अपराध के बीच नीतीश सरकार के सुशासन की पोल खुलती नजर आ रही है. प्रदेश में बढ़ते अपहरण, लूटपाट, हत्या, छेड़खानी, महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सरकार को आइना दिखाने के लिए ईटीवी भारत की टीम आम लोगों से बात कर रही है. आइए जानते हैं प्रदेश की जनता लॉ एंड ऑर्डर पर क्या बोलती है.

बात करें, सीएम नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा की तो यहां अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी यहां एक के बाद एक ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दें रहे हैं. हाल ही में राजगीर में घटित हुई सामूहिक दुष्कर्म की वारदात ने सभी को हिला कर रख दिया है. वहीं, दूसरी तरफ दीपनगर थाना क्षेत्र के बियाबानी में राजद नेता के भाई की हत्या कर दी गई. यही नहीं, गिरियक प्रखंड में ट्रांसपोर्टर की हत्या का मामला हो या लूट का सीएम के गृह जनपद में क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ा है.

नालंदा क्राइम पर खास रिपोर्ट

'खुले में घूम रहे अपराधी'
जिला अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश कुमार का कहना है कि नालंदा में अपराधियों का बोलबाला है. बिहार में जंगलराज की स्थिति व्याप्त है. यहां पुलिस सोई हुई है. सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सरकार पर काला धब्बा है और अपराधी खुले आम घूम रहे हैं.

दिनेश कुमार, जिला अधिवक्ता संघ
दिनेश कुमार, जिला अधिवक्ता संघ

अब के हालात बदतर- समाजसेवी
समाजसेवी सरफराज का कहना है कि नालंदा ही क्या पूरे बिहार में अपराध बढ़ा हुआ है. आए दिन हो रही घटनाओं ने लोगों को डरा रखा है. एक समय सबकुछ सामान्य हो गया था. लेकिन फिर से हालात बेकाबू हैं.

सरफराज, समाजसेवी
सरफराज, समाजसेवी

बेटियों को स्कूल भेजने में डर लगता है- गृहिणी
गृहिणी रेणु देवी का कहना है कि महिलाओं के लिए कानून बने तो हमने सोचा था कि हम सुरक्षित होंगे लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. मुझे तो बच्चियों को स्कूल भेजने में भी डर लगता है. उन्होंने कहा कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. घर से निकलने में डर लगता है.

रेणु देवी, गृहणी
रेणु देवी, गृहिणी

अपराधी धांय-धांय चला रहे गोली- युवक
अपराधियों के खौफ में शुभम कुमार का कहना है कि अपराधी धांय-धांय गोलियां चला रहे हैं. यहीं नहीं, उन्हें पकड़ने वाला कोई नहीं हैं. प्रशासन सोया हुआ है. किसी पर कोई कार्रवाई नहीं होती.

शुभम कुमार
शुभम कुमार

अब सुशासन नहीं-स्थानीय
बढ़ते क्राइम पर दिलीप का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार ने जब सत्ता मे वापसी की थी, तो एक्शन में थे. कुछ दिन हालात सही रहे लेकिन अब हालात बेकाबू हो गए हैं. अपराधियों का कहर इतना है कि शाम के समय घर से बाहर निकलने में डर लगता है.

दिलीप
दिलीप

हाल ही की बड़ी वारदातें...

  • हिलसा थाना क्षेत्र में बैंक जा रही महिला का अपहरण
  • बिहारशरीफ में आरजेडी नेता के भाई की हत्या.
  • राजगीर में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म.
  • कतरीसराय थाना क्षेत्र के बरीठ गांव में युवक की गला रेतकर हत्या.
  • कपसियामा गांव में दहेज दानवों ने नवविवाहिता की हत्या कर दी.
  • हिलसा शहर के स्टेशन रोड कुसुम मोहल्ले में वकील और जदयू नेता के घर से 10 लाख की लूट.
    बिहार की क्राइम रिपोर्ट
    बिहार की क्राइम रिपोर्ट

बिहार पुलिस का क्राइम रिकॉर्ड
अब अगर बिहार पुलिस के जुलाई तक के क्राइम रिकॉर्ड पर गौर करें तो जुलाई 2019 तक 893 दुष्कर्म की घटना दर्ज की गई है. वहीं 1,853 हत्या के मुकदमे लिखे जा चुके हैं. ऐसे में सवाल जस के तस हैं कि आखिर कब सुरक्षित होंगी बिहार में बेटियां. आखिर कब अपराध मुक्त बनेगा बिहार क्योंकि इतनी घटनाओं के बाद भी अब तक पुलिस प्रशासन की अंतरात्मा नहीं जागी है. तो दूसरी तरफ लोग पूछ रहे हैं कि कहां हैं सुशासन बाबू?

नालंदा: बिहार में नीतीश कुमार सुशासन बाबू कहे जाते हैं. सुशासन का मतलब अच्छा शासन. लेकिन, बिहार में तेजी से बढ़ते अपराध के बीच नीतीश सरकार के सुशासन की पोल खुलती नजर आ रही है. प्रदेश में बढ़ते अपहरण, लूटपाट, हत्या, छेड़खानी, महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. सरकार को आइना दिखाने के लिए ईटीवी भारत की टीम आम लोगों से बात कर रही है. आइए जानते हैं प्रदेश की जनता लॉ एंड ऑर्डर पर क्या बोलती है.

बात करें, सीएम नीतीश कुमार के गृह जनपद नालंदा की तो यहां अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधी यहां एक के बाद एक ताबड़तोड़ वारदातों को अंजाम दें रहे हैं. हाल ही में राजगीर में घटित हुई सामूहिक दुष्कर्म की वारदात ने सभी को हिला कर रख दिया है. वहीं, दूसरी तरफ दीपनगर थाना क्षेत्र के बियाबानी में राजद नेता के भाई की हत्या कर दी गई. यही नहीं, गिरियक प्रखंड में ट्रांसपोर्टर की हत्या का मामला हो या लूट का सीएम के गृह जनपद में क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ा है.

नालंदा क्राइम पर खास रिपोर्ट

'खुले में घूम रहे अपराधी'
जिला अधिवक्ता संघ के सचिव दिनेश कुमार का कहना है कि नालंदा में अपराधियों का बोलबाला है. बिहार में जंगलराज की स्थिति व्याप्त है. यहां पुलिस सोई हुई है. सामूहिक दुष्कर्म की वारदात सरकार पर काला धब्बा है और अपराधी खुले आम घूम रहे हैं.

दिनेश कुमार, जिला अधिवक्ता संघ
दिनेश कुमार, जिला अधिवक्ता संघ

अब के हालात बदतर- समाजसेवी
समाजसेवी सरफराज का कहना है कि नालंदा ही क्या पूरे बिहार में अपराध बढ़ा हुआ है. आए दिन हो रही घटनाओं ने लोगों को डरा रखा है. एक समय सबकुछ सामान्य हो गया था. लेकिन फिर से हालात बेकाबू हैं.

सरफराज, समाजसेवी
सरफराज, समाजसेवी

बेटियों को स्कूल भेजने में डर लगता है- गृहिणी
गृहिणी रेणु देवी का कहना है कि महिलाओं के लिए कानून बने तो हमने सोचा था कि हम सुरक्षित होंगे लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है. मुझे तो बच्चियों को स्कूल भेजने में भी डर लगता है. उन्होंने कहा कि महिलाएं कहीं भी सुरक्षित नहीं हैं. घर से निकलने में डर लगता है.

रेणु देवी, गृहणी
रेणु देवी, गृहिणी

अपराधी धांय-धांय चला रहे गोली- युवक
अपराधियों के खौफ में शुभम कुमार का कहना है कि अपराधी धांय-धांय गोलियां चला रहे हैं. यहीं नहीं, उन्हें पकड़ने वाला कोई नहीं हैं. प्रशासन सोया हुआ है. किसी पर कोई कार्रवाई नहीं होती.

शुभम कुमार
शुभम कुमार

अब सुशासन नहीं-स्थानीय
बढ़ते क्राइम पर दिलीप का कहना है कि सीएम नीतीश कुमार ने जब सत्ता मे वापसी की थी, तो एक्शन में थे. कुछ दिन हालात सही रहे लेकिन अब हालात बेकाबू हो गए हैं. अपराधियों का कहर इतना है कि शाम के समय घर से बाहर निकलने में डर लगता है.

दिलीप
दिलीप

हाल ही की बड़ी वारदातें...

  • हिलसा थाना क्षेत्र में बैंक जा रही महिला का अपहरण
  • बिहारशरीफ में आरजेडी नेता के भाई की हत्या.
  • राजगीर में युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म.
  • कतरीसराय थाना क्षेत्र के बरीठ गांव में युवक की गला रेतकर हत्या.
  • कपसियामा गांव में दहेज दानवों ने नवविवाहिता की हत्या कर दी.
  • हिलसा शहर के स्टेशन रोड कुसुम मोहल्ले में वकील और जदयू नेता के घर से 10 लाख की लूट.
    बिहार की क्राइम रिपोर्ट
    बिहार की क्राइम रिपोर्ट

बिहार पुलिस का क्राइम रिकॉर्ड
अब अगर बिहार पुलिस के जुलाई तक के क्राइम रिकॉर्ड पर गौर करें तो जुलाई 2019 तक 893 दुष्कर्म की घटना दर्ज की गई है. वहीं 1,853 हत्या के मुकदमे लिखे जा चुके हैं. ऐसे में सवाल जस के तस हैं कि आखिर कब सुरक्षित होंगी बिहार में बेटियां. आखिर कब अपराध मुक्त बनेगा बिहार क्योंकि इतनी घटनाओं के बाद भी अब तक पुलिस प्रशासन की अंतरात्मा नहीं जागी है. तो दूसरी तरफ लोग पूछ रहे हैं कि कहां हैं सुशासन बाबू?

Intro:नालंदा। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का गृह जिला नालंदा में इन दिनों अपराध पूरे चरम पर है । सुशासन और अपराधियों के खात्मे की बात कह कर सत्ता पर आसीन हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिला नालंदा में अपराधियों ने तांडव मचा रखा है। आए दिन अपराधी बेखौफ होकर घटना को अंजाम दे रहे हैं। अब पुलिस हाथ पर हाथ रख मूकदर्शक बनी हुई है। आपराधिक वारदात पर लगाम लगाने में पुलिस पूरी तरह से नाकाम रही है। घटनाएं घटने के बाद पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी और धरपकड़ के लिए हवा में तीर चलाती नजर आती है लेकिन अधिकांश मामले में पुलिस के हाथ खाली ही रह जाते हैं । जिले में आए दिन हत्या, लूट, बलात्कार, डकैती की घटनाएं घट रही है लेकिन पुलिस का खौफ कहीं भी नजर नहीं आता। ऐसा लग रहा है अपराधियों पर से पुलिस का खौफ पूरी तरह से खत्म हो चुका है । बिहार में सुशासन का इकबाल पूरी तरह से नाकाम हो चुका है।


Body:नालंदा जिला का पर्यटन स्थल राजगीर में हाल में घटी घटना पूरे देश में शर्मसार करने वाली घटना है । अपराधियों द्वारा एक नाबालिग युवती के साथ ना सिर्फ गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया गया बल्कि उसके साथ दुष्कर्म की घटना का वीडियो बनाकर वायरल करने की घटना घटी। इस घटना ने पूरे देश में नालंदा को शर्मसार करने का काम किया। साथ युवकों द्वारा दिए गए घटना को अंजाम के बाद पूरे जिले के लोगो मे उबाल है।
इसी प्रकार बिहारशरीफ के चौक बाजार में दिन दहाड़े एक स्वर्ण व्यावसायि के दुकान में लूट को घटना को अंजाम देने की कोशिश की गई और व्यवसायी पर गोली भी दागी हालांकि गोली नही चलने से व्यवसाय बाल बाल बच गया।
15 दिन पूर्व वियावानी पंचायत के मुखिया के भाई चंदन कुमार की घर मे सोये अवस्था मे गोली मार कर हत्या कर दी गई।
कतरीसराय में दो दिन पूर्व ससुराल में युवक की निर्ममतापूर्वक हत्या कर दी गयी। इस घटना के विरोध में लोगो ने सड़क लार उतर कर करवाई की मांग की। पुलिस अधीक्षक के गाड़ी का घेराव किया। बिहारशरीफ के धनेश्वर घाट में पढ़ने जाने वाली छात्राओं से लगातार छेड़खानी की घटनाएं घटित होती रहती है।
हालात यह है कि नालंदा में हत्या, लूट, डकैती सहित दुष्कर्म की घटना में बेतहासा वृद्धि हुई है जिससे नालंदा के लोग खौफजदा है। लोग एक बार फिर से नालंदा में जंगल राज के आगमन की बात कह रहे है। महिलाये खुद को अशुरक्षित महसूस कर रही है।
बाइट। दिनेश कुमार, सचिव नालंदा जिला अधिवक्ता संघ
बाइट। सरफ़राज़ खां, समाजसेवी
बाइट। रेणु देवी, गृहणि
बाइट। शुभम कुमार, युवक
बाइट। बिट्टू कुमार, व्यवसायी
बाइट। दिलीप कमकर, स्थानीय नागरिक


Conclusion:
Last Updated : Oct 17, 2019, 7:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.