नालंदाः वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरे लहर में संक्रमण काफी तेजी से बढ़ रहा है. नालंदा को भी कोरोना धीरे-धीरे अपनी चपेट में लेता जा रहा है. जिले के जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह के कोरोना संक्रमित होने के बाद कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सख्ती बढ़ा दी गई है. एहतियात के सारे कदम उठाए जा रहे हैं.
इसे भी पढ़ेंः अब जेल से बाहर आएंगे लालू यादव, चारा घोटाला के सभी मामलों में मिली जमानत
समाहरणालय में सन्नाटा
जिलाधिकारी के संक्रमित होने के बाद समाहरणालय परिसर में लगातार दूसरे दिन सन्नाटा पसरा रहा. समाहरणालय में किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. पूरे परिसर को सैनिटाइज किया गया है. लोगों से भी सतर्क रहने की अपील की गई है.
इसे भी पढ़ेंः चारा घोटाला मामले में कब क्या हुआ? एक क्लिक में जानें पूरी घटना
लापरवाह लोग!
जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में तेजी देखने को मिल रहा है. प्रशासन के द्वारा सरकार के द्वारा दिए गए गाइडलाइन के अनुसार पालन कराने की कोशिश की जा रही है. लेकिन बावजूद इसके बड़ी संख्या में लोग दिशा-निर्देशों का पालन नहीं कर हैं. लोगों की ये लापरवाही चिंता का कारण है.
बिहार में अब तक 1688 मौतें
हर बीतते दिनों के साथ बिहार सहित देशभर में कोरोना वायरस का भयावह रूप देखने को मिल रहा है. बिहार में कोरोना से अब तक 1688 लोगों की मौत हुई है. वहीं एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 33,465 पहुंच गई है.