नालंदाः बिहार विधानसभा चुनाव के नजदीक आते ही नेताओं के दल बदलने का दौर शुरू हो गया है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि वे दल बदल सकते हैं. इस पर ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि अगर मांझी एनडीए में आना चाहते हैं तो उनका स्वागत है.
महागठबंधन में चल रही खटास
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी की महागठबंधन में चल रही खटास पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मान सम्मान की बात आने पर दिक्कतें होती है. उन्होंने कहा कि मांझी जी फैसला लेने के लिए स्वतंत्र हैं. श्रवण कुमार ने कहा कि अगर वे हमारे साथ शामिल होते हैं तो उनका स्वागत है.
'भाषण देने वाले पर नहीं होगी जनता मेहरबान'
ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने आरजेडी नेता मृत्युंजय तिवारी के बयान पर भी पलटवार किया है. मृत्युंजय तिवारी ने अपने बयान में कहा था कि तेजस्वी यादव की गाड़ी पर सवार होकर बेड़ा पार होगा. इस पर मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि घर में बैठकर सिर्फ भाषण देने वाले व्यक्ति पर जनता कभी मेहरबान नहीं हो सकती.
मतदान का फैसला
मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि चुनाव में बेड़ा पार उसी का हो सकता है जिस पर जनता मेहरबान होगी. उन्होंने कहा कि मतदान का फैसला किसी व्यक्ति विशेष के हाथ में नहीं, जनता के हाथ में होता है. मंत्री ने कहा कि जनता जानती है कि कौन उनके सुख-दुख में उनके साथ खड़ा रहता है.
5 एमएलसी जेडीयू में शामिल
बता दें कि जल्द ही बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इसको देखते हुए सभी नेता सक्रिय हो गए हैं. वहीं, नेताओं का दूसरे दलों में शामिल होने का दौर भी शुरू हो गया है. मंगलवार को 5 एमएलसी आरजेडी का साथ छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए. आरजेडी उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. बताया जा रहा है कि वे पार्टी के रवैये से नाराज चल रहे हैं.
25 जून तक का अल्टीमेटम
जीतन राम मांझी भी महागठबंधन में कोर्डिनेशन कमेटी की मांग को लेकर आरजेडी को 25 जून तक का अल्टीमेटम दिया हैं. वहीं, आरजेडी अपने रवैये पर अड़ी हुई है. ऐसे में कहा जा रहा है कि वे कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं.