ETV Bharat / state

चिराग को JDU की नसीहत- गठबंधन धर्म का करें पालन, ऐसे नहीं चलता राजपाट - नालंदा की खबर

चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध पर सवाल उठाया था. जिसके बाद जेडीयू कोटे से मंत्री श्रवण कुमार ने उन्हें गठबंधन धर्म का याद दिलाते हुए कहा कि बिहार में अपराध का ग्राफ घटा है और रोजगार के भी अवसर बढ़े हैं.

Nalanda
Nalanda
author img

By

Published : Feb 29, 2020, 8:02 AM IST

नालंदाः बिहार में विधानसभा चुनाव से पूर्व एनडीए में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' यात्रा के दूसरे चरण में नालंदा पहुंचे एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए सवाल खड़े किए थे. जिसपर पटलवार करते हुए जेडीयू नेता और बिहार सरकार में ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि 'कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना', इस तरह राजपाट नहीं चलेगा.

'घटा है अपराध का ग्राफ'
एक कार्यक्रम में शिरकत करने नालंदा पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चिराग पासवान के बयान को पहले सुनूंगा, उसे समझूंगा फिर इस पर विस्तार से बात करूंगा. उन्होंने कहा कि ऐसे बयानबाजी से गठबंधन नहीं चलता. गठबंधन के सभी घटक दलों को गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मैं दावे से कह सकते हूं कि बिहार में अपराध का ग्राफ घटा है.

पेश है रिपोर्ट

'बढ़े हैं रोजगार के अवसर'
मंत्री ने कहा कि अपराध में कमी आने के साथ-साथ यहां रोजगार के भी अवसर बढ़े हैं. साथ ही सरकारी क्षेत्र में भी पहले की अपेक्षा ज्यादा नोकरियां दी गईं हैं. उन्होंने कहा कि सभी महकमों में बहाली निकाली गई. सीएम नीतीश कुमार के शासनकाल में युवाओं को जितना अवसर मिला है, आजादी के 70 सालों में कभी नहीं मिला था.

नालंदाः बिहार में विधानसभा चुनाव से पूर्व एनडीए में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है. 'बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट' यात्रा के दूसरे चरण में नालंदा पहुंचे एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने बिहार में बढ़ते अपराध पर चिंता जाहिर करते हुए सवाल खड़े किए थे. जिसपर पटलवार करते हुए जेडीयू नेता और बिहार सरकार में ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि 'कहीं पर निगाहें और कहीं पर निशाना', इस तरह राजपाट नहीं चलेगा.

'घटा है अपराध का ग्राफ'
एक कार्यक्रम में शिरकत करने नालंदा पहुंचे मंत्री श्रवण कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि चिराग पासवान के बयान को पहले सुनूंगा, उसे समझूंगा फिर इस पर विस्तार से बात करूंगा. उन्होंने कहा कि ऐसे बयानबाजी से गठबंधन नहीं चलता. गठबंधन के सभी घटक दलों को गठबंधन धर्म का पालन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मैं दावे से कह सकते हूं कि बिहार में अपराध का ग्राफ घटा है.

पेश है रिपोर्ट

'बढ़े हैं रोजगार के अवसर'
मंत्री ने कहा कि अपराध में कमी आने के साथ-साथ यहां रोजगार के भी अवसर बढ़े हैं. साथ ही सरकारी क्षेत्र में भी पहले की अपेक्षा ज्यादा नोकरियां दी गईं हैं. उन्होंने कहा कि सभी महकमों में बहाली निकाली गई. सीएम नीतीश कुमार के शासनकाल में युवाओं को जितना अवसर मिला है, आजादी के 70 सालों में कभी नहीं मिला था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.