नालंदा: अजय आलोक के इस्तीफे पर ग्रामीण विकास एवं संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने कहा है कि ये उनका निजी फैसला है. उन्होंने कहा कि अजय आलोक ने किन कारणों से इस्तीफा दिया है ये उन्हें नहीं पता है. लेकिन जो भी नाराजगी रही होगी उसे समाप्त कर प्रवक्ता के रूप में उन्हें काम करना चाहिए.
JDU में सब कुछ पारदर्शी
श्रवाण कुमार ने कहा कि जेडीयू में सब कुछ पारदर्शी है. पार्टी में सारा काम काज सही तरीके से चल रहा है. अगर किसी को किसी से थोड़ी बहुत नाराजगी होती है तो उसे दूर कर लेना चाहिए. उन्होंने अजय आलोक को प्रवक्ता के रूप में काम करने की सलाह दी.
अभिनंदन समारोह का आयोजन
दरअसल, मंत्री श्रवण कुमार सांसद कौशलेंद्र कुमार के अभिनंदन समारोह में शामिल होने नूरसराय प्रखंड के गांव पहुंचे थे. इस मौके पर सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि हम लोगों ने विकास के नाम पर वोट मांगा है और लगातार तीसरी बार चुनाव में जीत हासिल की है.