नालंदा: ग्रामीण विकास और संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार शनिवार को नालंदा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान शायद तेज प्रताप यादव के पास सुदर्शन चक्र नहीं होगा, इसीलिए आरजेडी का वो हाल हो गया था.
श्रवण कुमार ने कहा कि बिहार के लोगों को आरजेडी के 15 साल का शासन आज भी याद है. बिहार के बाहर लोग बिहारी कहलाना भी पसंद नहीं करते थे. दूसरी तरफ लोगों ने सीएम नीतीश कुमार के शासनकाल को देखा है. आज प्रदेश में शहर के साथ-साथ गांव को भी स्मार्ट किया जा रहा है. ग्राम पंचायत के माध्यम से गांव की सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: RJD विधायक दल की बैठक शुरू, मिशन 2020 के लिए बन सकती है रणनीति
योजनाओं का किया उद्घाटन
आरजेडी पर निशाना साधते हुए श्रवण कुमार ने कहा कि जिन लोगों को 15 साल का जंगलराज पसंद है, वे सुदर्शन चक्र चलाने वालों के साथ चले जाएंगे. जिनको विकास पसंद है, वे सीएम नीतीश कुमार के साथ रहेंगे. वहीं, मंत्री श्रवण कुमार शनिवार को बिहारशरीफ के सादोपुर में 15 लाख की कई योजनाओं का उद्घाटन करने पहुंचे थे.