नालंदा: जिले में अपराधियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. बुधवार की देर रात कुछ अज्ञात बदमाशों ने छविलापुर थाना इलाके के बाजार में एक दुकानदार को गोली मार दी थी. जिसके विरोध में गुरुवार को इलाके के सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रख विरोध जताया.
दुकानदारों ने पुलिस की कार्यशैली पर उठाए सवाल
दुकानदारों ने बताया कि अपराधियों में पुलिस का कोई खौफ नहीं दिख रहा है. यही कारण है कि आए दिन बदमाश आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. उन्होंने बताया कि थानेदार भू-माफियाओं का सहयोग करते हैं. इसी कारण आए दिन अप्रिय घटनाएं हो रही हैं. दुकानदारों ने कहा कि जब तक बदमाशों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक हम लोगों का इसी तरह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.
दुकानदार को गोली मारने का मामला
गौरतलब है कि बुधवार की देर रात दुकानदार अनुराग साव जब अपनी दुकान बंद कर घर लौट रहे रहे थे, तब सूर्य मंदिर के समीप पहले से घात लगाए अपराधियों ने उन्हें पीछे से गोली मारकर घायल कर दिया था और मौके से फरार हो गए थे. फिलहाल जख्मी दुकानदार का अस्पताल में इलाज चल रहा है.