नालंदा(अस्थावां): जिले के बिन्द बाजार में लकड़ी की दुकान पर ड्रील मशीन से काम करते समय दुकानदार को करंट लग गया. जिससे वह घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिन्द में भर्ती कराया. जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. जहां उसका इलाज जारी है.
घायल दुकानदार की पहचान रहुई थाना क्षेत्र के सोनसिकरा गांव निवासी नरेश चौहान के 25 साले के बेटे विपुल चौहान के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि विपुल काफी दिनों के बाद दुकान पर काम करने आया था. लॉकडाउन के कारण दुकान बंद थी. इस हादसे से परिजन काफी मायूस दिखे.
बिते रविवार को भी हुआ था हादसा
इसके अलावे बता दें कि जिले में आए दिन लोग बिजली की तार से हादसे होते रहते हैं. बिते रविवार को भी जिले के बिंद थाना क्षेत्र के मीराचक गांव के पास सड़क किनारे बकरी चरा रही महिला पर अचानक बिजली की तार गिर गई. जिसकी वजह से वो बुरी तरह झुलस गई थी.