नालंदा: वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव को लेकर जिले में द्वितीय चरण का वैक्सीनेशन का कार्य शनिवार से शुरु हो गया है. बिहार शरीफ सदर अस्पताल में डीएम योगेंद्र सिंह सहित तमाम बड़े अधिकारियों ने कोरोना से बचाव को लेकर टीका लगवाया. पहले चरण में जिले के कुल 77 प्रतिशत स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया गया.
ये भी पढ़ें- 6 फरवरी से बिहार में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, मुंगेर में डीएम ने की बैठक
'यह टीका भी पूरी तरह से सुरक्षित है. लोगों में किसी प्रकार की कोई शंका नहीं होनी चाहिए. वह स्वयं टीका लगवाये हैं और टीका लगवाने के पहले जो महसूस कर रहे थे, टीका लगवाने के बाद भी उसी प्रकार महसूस कर रहे हैं'.- योगेंद्र सिंह, डीएम
लोग देख सकते हैं पूरी प्रक्रिया
डीएम ने कहा कि अगर कोरोना से बचाव के लिए टीका लगवाने को लेकर कोई शक है तो वह लोग पूरी प्रक्रिया को देख सकते हैं और अपना शक को दूर कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कर्मियों को टीका देने के कार्य के लिये जिस प्रकार का प्रोटोकॉल बनाया गया उस प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है. वहीं, मंगलवार को स्वास्थ्य कर्मियों का शत प्रतिशत टीका लगवाने के कार्य पूरा कर लिया जाएगा.