नालंदा: बिहार के नालंदा में पुलिस टीम पर हमला (Police team attacked in Nalanda) किया गया है. मामला जिले के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गया मार्ग पर संडा गांव का है. बताया जा रहा है कि दो गुटों में बालू उठाव को लेकर मारपीट व गोलीबारी की सूचना पाकर पुलिस टीम नौके पर पहुंची थी. तभी बालू माफियाओं ने पुलिस को देख उन पर हमला बोल दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी चोटिल हो गए.
ये भी पढ़ें- नालंदा में बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला
पुलिस की टीम पर पत्थर और रोड़ेबाजी: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि इस्लामपुर थाना क्षेत्र के इस्लामपुर गया मार्ग पर संडा गांव में पुलिस टीम बालू माफियाओं के बीच चल रहे झगड़े को सुलझाने के लिए पहुंची थी. जिसके बाद बदमाशों ने पुलिस की टीम पर रोड़ेबाजी करते हुए फायरिंग भी की. जिसमें गाड़ी में बैठे कई पुलिस कर्मी घायल हो गए. घटना के वक्त पुलिस बल की संख्या कम रहने के कारण पुलिस जान बचाकर भागे. हमला की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई तो फौरन घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया.
घायल पुलिसकर्मियों का उपचार जारी: बालू माफियाओं के द्वारा पुलिस की टीम पर किए गए हमले में घायल पुलिसवालों का प्राथमिक उपचार करवाया गया. जिसके बाद सभी को वापस भेज दिया गया. घटना के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को घेराबंदी कर छापेमारी कर रही है. जिसमें पुलिस ने चार हमलावरों को गिरफ्तार कर लियाहै. वहीं, पथराव में पुलिस की सरकारी गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है. घटना बीती रात की है.
"बालू माफियाओं के बीच गोलीबारी की खबर सुनकर इस्लामपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. जहां पर पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया. हमला की सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी गई तो फौरन घटना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. इस मामले में अबतक 4 लोगों की गिरफ्तारी हुई है."- रमाकांत कुमार, प्रभारी थानाध्यक्ष, इस्लामपुर
ये भी पढ़ें- नालंदा में छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, भागने के दौरान नदी में डूबने से एक शख्स की मौत