नालंदा: जिले में कोरोना वायरस के मामले में इजाफा हो रहा है. रविवार को कोरोना के 4 नये मरीज मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. इनमें बिहार शरीफ सदर प्रखंड के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी भी शामिल हैं. डॉक्टर के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद सोमवार को उनके घर के आसपास का इलाका सील कर दिया गया.
जानकारी के मुताबिक प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस की देखरेख में सकुन्त मोहल्ले को सील किया गया. बताया जाता है कि बिहार शरीफ के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी सदर प्रखंड शहर के सकुन्त मोहल्ले में अपने रिश्तेदार के यहां रहते हैं. सकुन्त मोहल्ले के मुख्य मार्ग के साथ-साथ इस मोहल्ले के सभी लिंक रोड को बांस और बल्ले से घेर कर सील कर दिया गया है. ताकि किसी भी व्यक्ति की आवाजाही न हो. प्रोटोकॉल के तहत अधिकारियों की ओर से पूरी कार्रवाई की जा रही है. वहीं, मोहल्ले में सैनिटाइजेशन का भी काम युद्धस्तर पर हो रहा है.
बिहार शरीफ का तीसरा मोहल्ला सील
बता दें कि बिहार शरीफ का ये तीसरा मोहल्ला है, जिसे सील किया गया है. इसके पहले शहर के शेखाना और खासगंज मोहल्ले को सील किया जा चुका है. मालूम हो कि कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. बिहार में 96 मामले सामने आ चुके हैं. जिसमें 2 की मौत भी हो गई है. हालांकि, प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग अपनी ओर से जी-जान लगाकर काम कर रहा है.