नालंदाः जिले के भागनबीघा थाना क्षेत्र इलाके में उस वक्त अचानक खलबली मच गई. जब किसी सिरफिरे ने खुद थाने में चलकर इलाके में डबल मर्डर की सूचना थानाध्यक्ष को दी. वहीं, सूचना मिलते ही एसडीओ जनार्दन प्रसाद अग्रवाल और डीएसपी इमरान परवेज समेत बेना थाना, नूरसराय थाना और सोहसराय थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके में नाकेबंदी कर छानबीन शुरू कर दी.
डबल मर्डर की अफवाह से पुलिस महकमें में हड़कंप
बताया जा रहा है कि होली के मद्देनजर किसी भी घटना को प्रशासन हल्के में नहीं ले रही है. यही कारण है कि सिरफिरे की ओर से डबल मर्डर की अफवाह ने पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया. घटना के संबंध में सदर डीएसपी इमरान परवेज ने बताया कि भागन बीघा निवासी दिलीप चौधरी सुबह थाने में आकर बताया कि उसने 2 लोगों की हत्या कर दी है. साथ ही लाश को थाने से 500 मीटर पीछे फेंक दिया है. जिसके बाद पुलिस प्रशासन सकते में आ गया.
अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील
वहीं, डीएसपी ने बताया कि पूरी पुलिस प्रशासन इस बात की सच्चाई जानने में लग गई. लेकिन जब उस जगह पर जाकर देखा गया तो कोई भी लाश नहीं मिली. जिन दो युवकों की हत्या की सूचना दी गई थी. उनके घर जाकर पुलिस ने पता लगाया. तो पता चला कि दोनों युवक अपने-अपने काम से कहीं निकले हुए थे. जिसके बाद पुलिस बताए गए जगह पर पहुंची और दोनों को साथ लेकर आई. दोनों सही सलामत मिले. वहीं, पुलिस ने ऐसी अफवाहों पर ध्यान ना देने की अपील की है और ऐसी अफवाह फैलाने वालों को भी कड़ी चेतावनी दी है.