नालंदा: भारत में करोना वायरस के कई मामले सामने आए हैं. लोग कोरोना वायरस से बचने के लिए तरह-तरह के तरीके अपना रहे हैं. कोरोना वायरस को लेकर सचेत होना अच्छी बात है, लेकिन इसको लेकर कई तरह की अफवाहें भी फैल रही है जिससे लोगों में डर का माहौल पैदा हो रहा है. जिले में रोटरी क्लब की ओर से कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. साथ लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील की जा रही है.
भीड़भाड़ वाले इलाकों में नहीं जाने की अपील
डॉ. श्याम नारायण प्रसाद ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए लोग संक्रमित मरीजों से हाथ न मिलाए, ना गले मिले. उन्होंने कहा कि मांसाहारी व्यंजन के खाने से कोरोना वायरस बढ़ने या शराब का सेवन करने से कोरोना वायरस खत्म होने की बात की पूरी तरह से अफवाह है. लोग 15 से 20 दिनों तक भीड़भाड़ वाले इलाके में ना जाएं. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना एक इन्फ्लूएंजा की तरह सामान्य बीमारी है जो पूरी तरह से ठीक हो सकती है. बता दें कि भारत सरकार इस बीमारी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयारी है. इसलिए इससे घबराने की जरूरत नहीं है.
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने किया महामारी घोषित
डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए रोटरी क्लब नालंदा पूरी तरह से सजग है और जगह-जगह होडिंग, बैनर लगाकर लोगों को जागरुक किया जा रहा है. बता दें कि पूरी दुनिया इस समय कोरोना वायरस के खौफ में है. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इसको महामारी घोषित कर दिया है.