नालंदाः जिले में सड़क सुरक्षा संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक सांसद कौशलेंद्र कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय के हरदेव भवन में सम्पन्न हुई. इस दौरान 5 गुड सेमेरिटन को प्रशस्ति-पत्र एवं शॉल देकर सम्मानित किया गया. वहीं, सड़क सुरक्षा माह 2021 के दौरान महाविद्यालयों और विद्यालयों में आयोजित वाद-विवाद, स्लोगन और पेंटिंग प्रतियोगिता में विजयी 26 छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति-पत्र और मेडल देकर प्रोत्साहित किया गया.
बेहतर करने की जरूरत
सड़क सुरक्षा संसदीय क्षेत्र समिति की बैठक के दौरान सांसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा कि सड़क सुरक्षा माह हम 18 जनवरी से 17 फरवरी तक मना रहे हैं. इस दौरान विभाग के द्वारा बेहतर कार्य किये जा रहें हैं. जिले में कुछ हादसे हुए हैं. ऐसे हादसों को कम करने के लिए कुछ और बेहतर करने की जरूरत है. यातायात नियमों का पालन कराने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. कुछ ट्रैक्टर चालकों की लापरवाही के कारण सड़क हादसे हो जा रहें हैं. जिस पर कार्रवाई करने की जरूरत है.
ये भी पढ़ें- सड़क सुरक्षा को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन
सभी को करें जागरूक
इस दौरान जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह ने लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील की. उन्होंने कहा कि जागरूकता से ही सड़क हादसे में कमी की जा सकती है. इसलिए सभी लोग अपने सगे-संबंधियों और रिश्तेदारों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक करें.