ETV Bharat / state

महिलाओं की फोटो खींचने से मना करने पर दबंगों ने की मारपीट, आक्रोशितों ने सड़क पर की आगजनी

नालंदा ( Nalanda Crime News ) में दबंगों की करतूत से परेशान लोगों ने सड़क जाम कर आगजनी की. लोगों का कहना है कि घर से महिलाओं का निकलना मुश्किल हो गया है. गुंडे महिलाओं को छेड़ते हैं फोटो खींचते हैं और विरोध करने पर लोगों को पीटते हैं. पढ़ें.

Road Jam In Nalanda
Road Jam In Nalanda
author img

By

Published : Oct 8, 2022, 12:31 PM IST

नालंदा: बिहार के नालंदा में दबंगों के कहर से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को हिलसा-दनियावां पथ (Hilsa Daniawan Road Jam) के डियामा मुख्य सड़क को घंटों जाम (Road Jam In Nalanda) कर दिया और आगजनी ( Arson In Nalanda) की. सूचना पाकर करायपरसुराय थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में पहुंचे. इसके बावजूद ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि दबंग महिलाओं के साथ अक्सर छेड़खानी करते हैं.

पढ़ें- वैशाली में ट्रैफिक जवान ने महिला से छेड़खानी का किया विराेध, मनचले ने घोंपा चाकू

नालंदा में सड़क जाम और आगजनी: वहीं जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. जाम को लगभग चार घंटे से अधिक हो चुका है. मामला यह है कि डियामा गांव एवं हुराड़ी गांव के बीच बीती रात डियामा गांव के पवन कुमार उर्फ अमित और राजीव कुमार को कुछ लोगों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा.

दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर महिलाओं के साथ छेड़छाड़, लूटपाट जैसी घटना को दबंग अंजाम देते हैं. मामला सुलह कराने के बावजूद दबंग बाज नहीं आ रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो उसको लेकर सड़क जाम किया गया है. सड़क जाम से राहगीरों को खासी परेशानी हो रही है. दबंगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आए दिन ग्रामीण अपना आक्रोश प्रकट करते हैं लेकिन प्रशासन की ओर से अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था. उसी को लेकर एक पक्ष के लोगों ने जामकर हंगामा किया है. जाम छुड़ाने की कोशिश चल रही है.

"गुंडे परेशान करते हैं. महिलाओं का फोटो खींच रहे थे. मना करने पर मारपीट करने लगे."- ग्रामीण

"हम तो सीमेट फैक्ट्री में काम करने गए थे. रात को हमसे मारपीट किया गया. रात भर हम सभी फैक्ट्री में ही थे."- पीड़ित

"मामला दो गुटों के झगड़े का है. एक पक्ष ने सड़क जाम कर दिया है. जाम हटाने की कोशिश कर रहे हैं."- नरेंद्र कुमार,थानाध्यक्ष

नालंदा: बिहार के नालंदा में दबंगों के कहर से परेशान ग्रामीणों ने शनिवार को हिलसा-दनियावां पथ (Hilsa Daniawan Road Jam) के डियामा मुख्य सड़क को घंटों जाम (Road Jam In Nalanda) कर दिया और आगजनी ( Arson In Nalanda) की. सूचना पाकर करायपरसुराय थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने में पहुंचे. इसके बावजूद ग्रामीण मानने को तैयार नहीं है. ग्रामीणों का कहना है कि दबंग महिलाओं के साथ अक्सर छेड़खानी करते हैं.

पढ़ें- वैशाली में ट्रैफिक जवान ने महिला से छेड़खानी का किया विराेध, मनचले ने घोंपा चाकू

नालंदा में सड़क जाम और आगजनी: वहीं जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई है. जाम को लगभग चार घंटे से अधिक हो चुका है. मामला यह है कि डियामा गांव एवं हुराड़ी गांव के बीच बीती रात डियामा गांव के पवन कुमार उर्फ अमित और राजीव कुमार को कुछ लोगों ने बंधक बनाकर जमकर पीटा.

दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग: घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अक्सर महिलाओं के साथ छेड़छाड़, लूटपाट जैसी घटना को दबंग अंजाम देते हैं. मामला सुलह कराने के बावजूद दबंग बाज नहीं आ रहे हैं. आरोपियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई हो उसको लेकर सड़क जाम किया गया है. सड़क जाम से राहगीरों को खासी परेशानी हो रही है. दबंगों पर कार्रवाई की मांग को लेकर आए दिन ग्रामीण अपना आक्रोश प्रकट करते हैं लेकिन प्रशासन की ओर से अबतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. वहीं, थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि दो गुटों के बीच झगड़ा हुआ था. उसी को लेकर एक पक्ष के लोगों ने जामकर हंगामा किया है. जाम छुड़ाने की कोशिश चल रही है.

"गुंडे परेशान करते हैं. महिलाओं का फोटो खींच रहे थे. मना करने पर मारपीट करने लगे."- ग्रामीण

"हम तो सीमेट फैक्ट्री में काम करने गए थे. रात को हमसे मारपीट किया गया. रात भर हम सभी फैक्ट्री में ही थे."- पीड़ित

"मामला दो गुटों के झगड़े का है. एक पक्ष ने सड़क जाम कर दिया है. जाम हटाने की कोशिश कर रहे हैं."- नरेंद्र कुमार,थानाध्यक्ष

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.