नालंदा: जिले में कांवड़ियों से भरी एक पिकअप वैन दुर्घटनाग्रस्त हो गई. इस हादसे में 35 कांवड़ियों को चोट लगी है. जिसमें 10 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. दरअसल, पिकअप वैन निर्माणाधीन सड़क पर अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें सवार सभी कांवड़िया जख्मी हो गए.
पूरा मामला
मामला नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र इलाके के रामनगर गांव के पास का है. जहां निर्माणाधीन फोरलेन पर कांवड़ियों से भरी पिकअप वैन अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई. जिससे पिकअप वैन पर सवार सभी बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं.
घर लौटने के क्रम में हुआ हादसा
घटना के संबंध में जख्मी कांवड़ियों ने बताया कि वह सिवान जिले के जीरादेई गांव से देवघर गए थे. देवघर से लौटने के दौरान उनका जत्था राजगीर गया हुआ था. वहां पूजा-पाठ कर सभी कांवड़िया अपने गांव जीरादेई जा रहे थे. इसी बीच रामनगर गांव के पास पिकअप वैन अनियंत्रित होकर पलट गई.
मौके पर पहुंची पुलिस
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. उन्होंने सभी घायलों को सिलाव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. जहां10 लोगों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बेहतर इलाज के लिए पावापुरी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया.