नालंदाः बिहार के नालंदा में उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha in Nawada) ने बिहार सरकार के खिलाफ आवाज उठाई. उन्होंने कहा कि जदयू को आरजेडी के हवाले गिरवी रख दिया हूं. 2005 से पहले जैसा बिहार था वैसा बिहार नहीं बनने दूंगा. राष्ट्रीय लोक जनता दल अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने विरासत बचाव नमन यात्रा के दौरान नालंदा से पहुंचे. इस दौरान उपेंद्र कुशवाहा का काफिला पटना के रास्ते हिलसा प्रखंड के डियावां गांव से होते हुए एकंगरसराय पहुंचा, जहां लाल सिंह त्यागी के स्मारक पर उन्होंने माल्यार्पण किया.
यह भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'लालू परिवार भ्रष्टाचार में शामिल नहीं, दम है तो बोलकर दिखा दें', प्रशांत किशोर का नीतीश को चैलेंज
"विरासत बचाओं नमन यात्रा के तहत पहुंचे हैं. हमारी रणनीति बिलकुल तैयार है. मैं बिहार को उन हाथों में नहीं सौपने दूंगा, जिन हाथों में 2005 में था. 2005 के पहले बिहार को बर्बाद करने का काम किया गया है. इसके लिए हमें जो करना होगा करेंगे, लेकिन ऐसे नहीं होने देंगे." -उपेंद्र कुशवाहा, अध्यक्ष, RLJD
किसान कॉलेज में पौधरोपणः एकंगरसराय के रास्ते बिहार शरीफ पहुंचे और किसान कॉलेज में पौधरोपण किया. उपेंद्र कुशवाहा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि यह विरासत बचाओ नमन यात्रा है. हम उस विरासत की बात करने आए हैं, जिस विरासत को आगे ले चलने का दायित्व बिहार भर के लोगों ने 2005 में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सौंपा था, लेकिन 2005 में नीतीश कुमार ने इतना अच्छा काम किया कि यहां के लोग याद रखेंगे.
नीतीश कुमार ने बेहतर काम कियाः 2005 के पहले खौफनाक स्थिति से बिहार को बाहर लाने में नीतीश कुमार ने बेहतर कार्य किया. वे इसमें वे कामयाब भी हुए. अब नीतीश कुमार राष्ट्रीय जनता दल के साथ डील कर लिए तबसे हम लोग भी परेशान हो गए. हम बिहार को 2005 के पहले जिन हाथों में सत्ता थी हम उन्हीं हाथों में नहीं सौंपने देंगे. हम लोगों ने पार्टी के अंदर बैठक कर नीतीश कुमार से मुलाकात की और कहा कि आप जो भी राजनीति में निर्णय लेंगे उसके साथ उपेंद्र कुशवाहा खड़ा रहेगा, लेकिन 2005 के पहले जिन हाथों में सत्ता थी जिससे बिहार बर्बाद हुआ है उन्हें सत्ता नहीं सौंपे.
गुरुसहाय लाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पणः इस फरमान के बाद हम लोगों ने कहा कि आपको जदयू पार्टी गिरवी रखना है राजद के पास तो रख दीजिए, लेकिन बिहार को गिरवी रखने नहीं देंगे. सभा को संबोधन करने के उपरान्त उपेंद्र कुशवाहा ने अंबेर चौक स्तिथ, गुरुसहाय लाल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए फिर उनका काफिला शेखपुरा की ओर प्रस्थान कर गया.