ETV Bharat / state

नए घर की खुशी में नेता ने बेटे के साथ मिलकर दनादन की फायरिंग, देखें VIDEO - RJD leader Udai Singh video of Harsh firing

बिहार के नालंदा के वायरल (Nalanda viral video) हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि RJD नेता उदय सिंह (RJD leader Udai Singh) अपने बेटे के साथ मौजूद हैं और एक के बाद एक ताबड़तोड़ 4 फायरिंग करते हैं. 7 सेकेंड के हर्ष फायरिंग का ये वीडियो कतरीसराय थाना क्षेत्र कतरडीह गांव का बताया जा रहा है. पढ़ें पूरी खबर..

RJD leader Udai Singh video of Harsh firing in Nalanda goes viral
RJD leader Udai Singh video of Harsh firing in Nalanda goes viral
author img

By

Published : Feb 18, 2022, 6:48 PM IST

Updated : Feb 18, 2022, 9:57 PM IST

नालंदा: बिहार में जश्न हो या शादी या फिर कोई अन्य समारोह इसे खास बनाने के लिए लोग अलग अलग तरकीब अपनाते हैं. कोई धमाकेदार एंट्री प्लान करता हैं तो कोई जबरदस्त डांस. लेकिन बहुत से लोग दबंगई दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग (Harsh Firing in Nalanda) भी करते हैं. हालांकि कई बार यह बेहद खतरनाक साबित होता है. फिर भी लोग इससे बाज नहीं आते हैं. नालंदा के कतरीसराय थाना क्षेत्र कतरडीह गांव का हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल (RJD leader Udai Singh video of Harsh firing ) हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, RJD नेता अपने बेटे के साथ खड़े हैं और दोनों मिलकर हर्ष फायरिंग करते हैं.

पढ़ें- VIDEO : ई बिहार है भइया.. शादी में दूल्हा हो या बाराती.. मिलकर धुआं-धुआं कर देते हैं..

अब सवाल यह उठता है कि सरकार हथियार का लाइसेंस खुद की सुरक्षा के लिए देती है या इसकी नुमाइश कर ग्रामीणों में भय दिखाने के लिए. कतरडीह गांव में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला जहां RJD नेता उदय सिंह फायरिंग करते देखे जा सकते हैं. खुलेआम नए घर के गृह प्रवेश के जश्न में अपने बेटे के साथ आरजेडी नेता हर्ष फायरिंग करते दिख रहे हैं.

पढ़ें- Arwal: हर्ष फायरिंग में दुल्हन की भाभी की मौत, शादी निपटाकर परिजन शव लेकर हुए फरार

वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरजेडी नेता अपने बेटे के साथ हाथों में पिस्टल लिए खड़े हैं. उनके बेटे के हाथों में रायफल है. वीडियो देख ऐसा जान पड़ता है जैसे दोनों के बीच प्रतियोगिता चल रही हो. 7 सेकेंड के इस वीडियो में आरजेडी नेता ने एक के बाद एक चार गोलियां चलाई. हालांकि उनके बेटे की रायफल ने धोखा दे दिया, उससे फायरिंग नहीं हो सकी. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि हर्ष फायरिंग के दौरान आस-पास कितने लोग मौजूद थे. कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी. लेकिन जनप्रतिनिधि को न तो लोगों की जान की परवाह थी और ना ही कानून का ही ख्याल.

पढ़ें- हर्ष फायरिंग में मौत के आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई, हथियारों के रद्द होंगे लाइसेंस- ADG

यह वीडियो नालंदा जिले में सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि अब देखना यह होगा कि इस वायरल वीडियो की हकीकत क्या है, इसका जिम्मेदार कौन है? क्या सरकार और प्रशासन ऐसे लोगों पर सख्ती बरतेगी या फिर इस तरह के मामलों में प्रशासन को किसी अप्रिय घटना घटने का इंतजार है और फिर कार्रवाई के नाम काग़ज़ी खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में दबा देती है?

हालांकि इस मसले पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि उदय सिंह का राजद से कोई नाता नहीं है.

नोट: ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

नालंदा: बिहार में जश्न हो या शादी या फिर कोई अन्य समारोह इसे खास बनाने के लिए लोग अलग अलग तरकीब अपनाते हैं. कोई धमाकेदार एंट्री प्लान करता हैं तो कोई जबरदस्त डांस. लेकिन बहुत से लोग दबंगई दिखाने के लिए हर्ष फायरिंग (Harsh Firing in Nalanda) भी करते हैं. हालांकि कई बार यह बेहद खतरनाक साबित होता है. फिर भी लोग इससे बाज नहीं आते हैं. नालंदा के कतरीसराय थाना क्षेत्र कतरडीह गांव का हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल (RJD leader Udai Singh video of Harsh firing ) हो रहा है. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि, RJD नेता अपने बेटे के साथ खड़े हैं और दोनों मिलकर हर्ष फायरिंग करते हैं.

पढ़ें- VIDEO : ई बिहार है भइया.. शादी में दूल्हा हो या बाराती.. मिलकर धुआं-धुआं कर देते हैं..

अब सवाल यह उठता है कि सरकार हथियार का लाइसेंस खुद की सुरक्षा के लिए देती है या इसकी नुमाइश कर ग्रामीणों में भय दिखाने के लिए. कतरडीह गांव में कुछ इसी तरह का नजारा देखने को मिला जहां RJD नेता उदय सिंह फायरिंग करते देखे जा सकते हैं. खुलेआम नए घर के गृह प्रवेश के जश्न में अपने बेटे के साथ आरजेडी नेता हर्ष फायरिंग करते दिख रहे हैं.

पढ़ें- Arwal: हर्ष फायरिंग में दुल्हन की भाभी की मौत, शादी निपटाकर परिजन शव लेकर हुए फरार

वायरल हो रहे वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि आरजेडी नेता अपने बेटे के साथ हाथों में पिस्टल लिए खड़े हैं. उनके बेटे के हाथों में रायफल है. वीडियो देख ऐसा जान पड़ता है जैसे दोनों के बीच प्रतियोगिता चल रही हो. 7 सेकेंड के इस वीडियो में आरजेडी नेता ने एक के बाद एक चार गोलियां चलाई. हालांकि उनके बेटे की रायफल ने धोखा दे दिया, उससे फायरिंग नहीं हो सकी. वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि हर्ष फायरिंग के दौरान आस-पास कितने लोग मौजूद थे. कोई भी अप्रिय घटना हो सकती थी. लेकिन जनप्रतिनिधि को न तो लोगों की जान की परवाह थी और ना ही कानून का ही ख्याल.

पढ़ें- हर्ष फायरिंग में मौत के आरोपियों पर होगी सख्त कार्रवाई, हथियारों के रद्द होंगे लाइसेंस- ADG

यह वीडियो नालंदा जिले में सोशल मीडिया पर खूब तेजी से वायरल हो सुर्खियां बटोर रहा है. हालांकि अब देखना यह होगा कि इस वायरल वीडियो की हकीकत क्या है, इसका जिम्मेदार कौन है? क्या सरकार और प्रशासन ऐसे लोगों पर सख्ती बरतेगी या फिर इस तरह के मामलों में प्रशासन को किसी अप्रिय घटना घटने का इंतजार है और फिर कार्रवाई के नाम काग़ज़ी खानापूर्ति कर मामले को ठंडे बस्ते में दबा देती है?

हालांकि इस मसले पर राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने कहा कि उदय सिंह का राजद से कोई नाता नहीं है.

नोट: ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

Last Updated : Feb 18, 2022, 9:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.