ETV Bharat / state

Watch Video: नीतीश कुमार के स्वागत में खड़े थे शक्ति यादव लेकिन CM नहीं रुके, मायूस दिखे RJD प्रवक्ता - Nitish Kumar

Nitish Kumar Ignored Shakti Yadav: आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह हाथों में पुष्पगुच्छ और शॉल लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के स्वागत में सड़क किनारे खड़े हैं. थोड़ी देर में सीएम का काफिला पास से आकर गुजरता है लेकिन रुकता नहीं है. उसके बाद आरजेडी प्रवक्ता मायूसी से गुजरती गाड़ियों को देखते रह जाते हैं.

नीतीश कुमार ने शक्ति यादव को इग्नोर किया
नीतीश कुमार ने शक्ति यादव को इग्नोर किया
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 1, 2023, 1:26 PM IST

Updated : Nov 1, 2023, 1:49 PM IST

शक्ति यादव के लिए नीतीश कुमार नहीं रुके

नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को नालंदा दौरे पर थे. सीएम हिलसा के पटेल कॉलेज में परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण के साथ-साथ बेन प्रखंड में एथनॉल प्लांट का उद्घाटन करने गए थे. इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लालू यादव और तेजस्वी यादव के बेहद करीबी आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए खड़े थे.

नीतीश कुमार ने शक्ति यादव को इग्नोर किया?: इस वायरल वीडियो में हिलसा के विधायक रहे शक्ति यादव अपने समर्थकों के साथ सीएम के स्वागत में सड़क किनारे खड़े दिख रहे हैं. उनके हाथों में पुष्प गुच्छ और एक शॉल भी है. वह काफी खुश दिख रहे हैं लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनके चेहरी की मुस्कान फीकी पड़ गई, क्यों मुख्यमंत्री का काफिला तो आया लेकिन रुका नहीं.

गाड़ी में बैठे ही सीएम ने हाथ हिलाया: हालांकि वीडियो में यह जरूर दिख रहा है कि मुख्यमंत्री गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे-बैठे ही आरजेडी प्रवक्ता की ओर हाथ हिलाया लेकिन रुके नहीं. सीएम की गाड़ी जैसे ही आगे बढ़ी, शक्ति यादव उस ओर देखने लगे. उनके चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी.

नीतीश के खिलाफ मुखर रहे हैं शक्ति यादव?: इस वीडियो के सामने आने के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या सच में नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक को इग्नोर किया है. ये चर्चा इसलिए भी हो रही है, क्योंकि शक्ति यादव कभी सीएम के विरोध में काफी मुखरता से बयान देते थे. जब नीतीश कुमार एनडीए में थे, तब वह उन पर काफी तीखे लहजे में बयानबाजी करते थे.

किस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम? नालंदा के बेन स्थित अरामा गांव में 600 करोड़ रुएये की लागत से बने एशिया के सबसे बड़े एथनॉल प्लांट पटेल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किए. जिसमें प्रतिदिन 3 लाख लीटर एथनॉल का उत्पादन होगा. जो अगले वर्ष तक बढ़ कर 5 लाख लीटर उत्पादन करने का लक्ष्य है. इस प्लांट में लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. सीएम ने हिलसा शहर के सरदार पटेल कॉलेज में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ-साथ नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का भी उद्घाटन किया. इसके अलावे उन्होंने 1.10 करोड़ की लागत से विज्ञान भवन का शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव जो बोलते हैं वही करते हैं', कैबिनेट के फैसले पर पीठ थपथपा रही राजद

ये भी पढ़ें: RJD नेता शक्ति सिंह ने कहा- अनुकंपा पर मुख्यमंत्री बने नीतीश, नहीं संभल रही कानून व्यवस्था

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार शराबबंदी लागू करने में पूरी तरह विफल साबित हुए : शक्ति सिंह यादव

शक्ति यादव के लिए नीतीश कुमार नहीं रुके

नालंदा: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को नालंदा दौरे पर थे. सीएम हिलसा के पटेल कॉलेज में परिसर में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण के साथ-साथ बेन प्रखंड में एथनॉल प्लांट का उद्घाटन करने गए थे. इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें लालू यादव और तेजस्वी यादव के बेहद करीबी आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए खड़े थे.

नीतीश कुमार ने शक्ति यादव को इग्नोर किया?: इस वायरल वीडियो में हिलसा के विधायक रहे शक्ति यादव अपने समर्थकों के साथ सीएम के स्वागत में सड़क किनारे खड़े दिख रहे हैं. उनके हाथों में पुष्प गुच्छ और एक शॉल भी है. वह काफी खुश दिख रहे हैं लेकिन थोड़ी देर बाद ही उनके चेहरी की मुस्कान फीकी पड़ गई, क्यों मुख्यमंत्री का काफिला तो आया लेकिन रुका नहीं.

गाड़ी में बैठे ही सीएम ने हाथ हिलाया: हालांकि वीडियो में यह जरूर दिख रहा है कि मुख्यमंत्री गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे-बैठे ही आरजेडी प्रवक्ता की ओर हाथ हिलाया लेकिन रुके नहीं. सीएम की गाड़ी जैसे ही आगे बढ़ी, शक्ति यादव उस ओर देखने लगे. उनके चेहरे पर मायूसी साफ झलक रही थी.

नीतीश के खिलाफ मुखर रहे हैं शक्ति यादव?: इस वीडियो के सामने आने के बाद चर्चा शुरू हो गई है कि क्या सच में नीतीश कुमार ने पूर्व विधायक को इग्नोर किया है. ये चर्चा इसलिए भी हो रही है, क्योंकि शक्ति यादव कभी सीएम के विरोध में काफी मुखरता से बयान देते थे. जब नीतीश कुमार एनडीए में थे, तब वह उन पर काफी तीखे लहजे में बयानबाजी करते थे.

किस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम? नालंदा के बेन स्थित अरामा गांव में 600 करोड़ रुएये की लागत से बने एशिया के सबसे बड़े एथनॉल प्लांट पटेल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री का मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किए. जिसमें प्रतिदिन 3 लाख लीटर एथनॉल का उत्पादन होगा. जो अगले वर्ष तक बढ़ कर 5 लाख लीटर उत्पादन करने का लक्ष्य है. इस प्लांट में लगभग 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. सीएम ने हिलसा शहर के सरदार पटेल कॉलेज में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करने के साथ-साथ नवनिर्मित प्रशासनिक भवन का भी उद्घाटन किया. इसके अलावे उन्होंने 1.10 करोड़ की लागत से विज्ञान भवन का शिलान्यास किया.

ये भी पढ़ें: Bihar Politics: 'तेजस्वी यादव जो बोलते हैं वही करते हैं', कैबिनेट के फैसले पर पीठ थपथपा रही राजद

ये भी पढ़ें: RJD नेता शक्ति सिंह ने कहा- अनुकंपा पर मुख्यमंत्री बने नीतीश, नहीं संभल रही कानून व्यवस्था

ये भी पढ़ें: नीतीश कुमार शराबबंदी लागू करने में पूरी तरह विफल साबित हुए : शक्ति सिंह यादव

Last Updated : Nov 1, 2023, 1:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.