ETV Bharat / state

PM की अपील पर राजद नेताओं ने जलाई लालटेन, कोरोना को भगाने का लिया संकल्प - fight with corona

बिहार में राजद कार्यकर्ताओं ने लालटेन जलाकर कोरोना को भगाने का संकल्प लिया. इतना ही नहीं सभी कार्यकर्ताओं ने अपने सर पर लालटेन रखकर पंचायतों में घूम-घूमकर शंख भी बजाया.

rjd leader arunesh yadav lit lalten in bihar sharif at 9 pm
राजद
author img

By

Published : Apr 6, 2020, 12:02 AM IST

नालंदा: रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिये घरों की बत्ती बंद करने की पीएम मोदी की अपील को जनता ने सर आंखों पर लिया. इस दौरान राजद नेताओं ने भी पीएम की अपील मानी. नालंदा में राजद नेता अरुणेश यादव ने तेजस्वी यादव के आह्वान पर लॉलटेन जलाकर कोरोना को भगाने का संकल्प लिया.

राजद नेता ने कहा कि जहां सभी लोग पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मोमबती और दीप जला रहे हैं वहीं, राष्ट्रीय जनता दल भी पीएम की मुहिम को सपोर्ट करता है. इसलिये बिहार में राजद कार्यकर्ताओं ने लालटेन जलाकर कोरोना को भगाने का संकल्प लिया. इतना ही नहीं सभी कार्यकर्ताओं ने अपने सर पर लालटेन रखकर पंचायतों में घूम-घूमकर शंख भी बजाया.

rjd leader arunesh yadav lit lalten in bihar sharif at 9 pm
घरों पर जलते दीप

पीएम की अपील पर पूरा देश हुआ एक
अब एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को पूरे देशवासियों ने समर्थन दिया है. कोरोना से जंग की इस मुहिम में पीएम की अपील पर सभी लोगों से अपने अपने घरों की बत्ती बुझाकर अपने-अपने घरों में टॉर्च, मोमबत्ती, दीप जलाये.

rjd leader arunesh yadav lit lalten in bihar sharif at 9 pm
दीप जलाते लोग

पूरा बिहार शरीफ दीप की रोशनी से जगमगा उठा
ठीक नौ बजे बजते ही सभी लोगों ने अपने घर के छतों पर आंगन में और घरों के बाहर मोमबती, दीप और टॉर्च जलाना शुरू कर दिया. छतों पर मोमबती और दीप जलते ही मानों ऐसा लगा जैसे आज ही पूरा नालन्दा दीपावली का पर्व मना रहा हो. पूरा बिहार शरीफ इस रोशनी से जगमगा उठा.

नालंदा: रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिये घरों की बत्ती बंद करने की पीएम मोदी की अपील को जनता ने सर आंखों पर लिया. इस दौरान राजद नेताओं ने भी पीएम की अपील मानी. नालंदा में राजद नेता अरुणेश यादव ने तेजस्वी यादव के आह्वान पर लॉलटेन जलाकर कोरोना को भगाने का संकल्प लिया.

राजद नेता ने कहा कि जहां सभी लोग पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मोमबती और दीप जला रहे हैं वहीं, राष्ट्रीय जनता दल भी पीएम की मुहिम को सपोर्ट करता है. इसलिये बिहार में राजद कार्यकर्ताओं ने लालटेन जलाकर कोरोना को भगाने का संकल्प लिया. इतना ही नहीं सभी कार्यकर्ताओं ने अपने सर पर लालटेन रखकर पंचायतों में घूम-घूमकर शंख भी बजाया.

rjd leader arunesh yadav lit lalten in bihar sharif at 9 pm
घरों पर जलते दीप

पीएम की अपील पर पूरा देश हुआ एक
अब एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को पूरे देशवासियों ने समर्थन दिया है. कोरोना से जंग की इस मुहिम में पीएम की अपील पर सभी लोगों से अपने अपने घरों की बत्ती बुझाकर अपने-अपने घरों में टॉर्च, मोमबत्ती, दीप जलाये.

rjd leader arunesh yadav lit lalten in bihar sharif at 9 pm
दीप जलाते लोग

पूरा बिहार शरीफ दीप की रोशनी से जगमगा उठा
ठीक नौ बजे बजते ही सभी लोगों ने अपने घर के छतों पर आंगन में और घरों के बाहर मोमबती, दीप और टॉर्च जलाना शुरू कर दिया. छतों पर मोमबती और दीप जलते ही मानों ऐसा लगा जैसे आज ही पूरा नालन्दा दीपावली का पर्व मना रहा हो. पूरा बिहार शरीफ इस रोशनी से जगमगा उठा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.