नालंदा: रविवार की रात 9 बजे 9 मिनट के लिये घरों की बत्ती बंद करने की पीएम मोदी की अपील को जनता ने सर आंखों पर लिया. इस दौरान राजद नेताओं ने भी पीएम की अपील मानी. नालंदा में राजद नेता अरुणेश यादव ने तेजस्वी यादव के आह्वान पर लॉलटेन जलाकर कोरोना को भगाने का संकल्प लिया.
राजद नेता ने कहा कि जहां सभी लोग पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मोमबती और दीप जला रहे हैं वहीं, राष्ट्रीय जनता दल भी पीएम की मुहिम को सपोर्ट करता है. इसलिये बिहार में राजद कार्यकर्ताओं ने लालटेन जलाकर कोरोना को भगाने का संकल्प लिया. इतना ही नहीं सभी कार्यकर्ताओं ने अपने सर पर लालटेन रखकर पंचायतों में घूम-घूमकर शंख भी बजाया.
पीएम की अपील पर पूरा देश हुआ एक
अब एक बार फिर पीएम नरेंद्र मोदी को पूरे देशवासियों ने समर्थन दिया है. कोरोना से जंग की इस मुहिम में पीएम की अपील पर सभी लोगों से अपने अपने घरों की बत्ती बुझाकर अपने-अपने घरों में टॉर्च, मोमबत्ती, दीप जलाये.
पूरा बिहार शरीफ दीप की रोशनी से जगमगा उठा
ठीक नौ बजे बजते ही सभी लोगों ने अपने घर के छतों पर आंगन में और घरों के बाहर मोमबती, दीप और टॉर्च जलाना शुरू कर दिया. छतों पर मोमबती और दीप जलते ही मानों ऐसा लगा जैसे आज ही पूरा नालन्दा दीपावली का पर्व मना रहा हो. पूरा बिहार शरीफ इस रोशनी से जगमगा उठा.