नालंदा: राजगीर में कोविड-19 प्रोटोकॉल का उल्लघंन कर रहे फुटपाथी दुकानदारों पर कार्रवाई की गई. कलाली चौक के पास स्थित फुटपाथी सब्जी दुकानदारों के दुकान पर पर प्रशासन ने बुलडोजर चलाया. राजगीर नगर परिषद की ओर से सब्जी दुकानों को जेसीबी मशीन लगाकर हटाया गया.
ये भी पढ़ें- कोविड मरीजों के लिए महावीर मंदिर ने खोले द्वार, ऐसे मिलेगा मुफ्त ऑक्सीजन सहित कई सुविधाएं
बता दें कि राजगीर नगर परिषद ने कोविड-19 प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए बस स्टैंड और कलाली चौक के दुकानदारों को अजातशत्रु किला मैदान के पास शिफ्ट कर दिया. लेकिन कलाली चौक के पास फुटपाथी फल और सब्जी दुकानदार अपनी जिद पर अड़े हुए थे. वो नई जगह पर जाने के लिए तैयार नहीं हो रहे थे. इसके बाद नगर परिषद ने कार्रवाई करते हुए उनके दुकानों को तोड़ दिया.
कड़ी कार्रवाई की चेतावनी
इसके बाद नगर परिषद ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर फिर से नियमों का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी. दुकानदारों से जुर्माना वसूला जाएगा. बताया जा रहा है कि यहां पर फुटपाथी दुकानदारों के अड़ियल रवैये से काफी भीड़ लगती थी. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से किया जा रहा प्रयास विफल हो रहा था.