ETV Bharat / state

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पहुंचे नालंदा, खामियां उजागर होने पर नालंदा स्टेशन पर लगाया फाइन - Fine at Nalanda station

रेलवे बोर्ड के चेयरमैन रमेश चन्द्र रत्न (Railway Board Chairman Ramesh Chandra Ratna) अपने तीन दिवसीय दौरे पर नालंदा पहुंचे. यहां उन्होंने विभिन्न स्टेशनों का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई दिया निर्देश दिए. राजगीर रेलवे स्टेशन को स्वच्छता के लिए पुरस्कृत किया तो वहीं नालंदा स्टेशन पर खामियां देख उसपर जुर्माना लगाया.

Railway Board Chairman Ramesh Chandra Ratna three day visit to Nalanda
Railway Board Chairman Ramesh Chandra Ratna three day visit to Nalanda
author img

By

Published : Mar 24, 2022, 6:22 PM IST

नालंदा: रेल मंत्रालय के चेयरमैन रमेश चन्द्र रत्न तीन दिवसीय (Ramesh Chandra Ratna three day visit to Nalanda) दौरे पर गुरुवार को नालंदा पहुंचे. उन्होंने नालंदा ज़िले के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान कई स्टेशन पर बैठे यात्रियों से रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली. स्वच्छता और ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के बारे में भी जानकारी हासिल की.

पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले दानापुर डीआरएम- लखीसराय रेलवे स्टेशन पर जल्द पूछताछ काउंटर होगा शुरू

चेयरमैन का तीन दिवसीय दौरा: रमेश चंद्र रत्न को यात्रियों ने रेलवे से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया. यात्रियों की समस्याओं को सुनने के बाद चेयरमैन ने भरोसा दिलाया कि आप लोगों को जो भी परेशानी है, उसे समय रहते दूर किया जाएगा. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि 2014 से पहले UPA की सरकार में जो रेलवे का हाल था, अब उससे बेहतर है. रेलवे को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिसमें आप लोगों का भी सहयोग चाहिए.

स्टेशनों का किया निरीक्षण: इसके साथ ही कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि नक्सलवाद, आतंकवाद, नेशनल हेराल्ड, चाइना को ज़मीन बेचने वाले आज कहते हैं रेलवे बेच दिया है. रेल बिका नहीं है. यह भारत का ही हिस्सा है. यहां से रोजगार बढ़ा है. रमेश चंद्र रत्न ने राजगीर रेलवे स्टेशन को स्वच्छता के लिए ₹5000 देकर पुरस्कृत किया. वहीं नालंदा स्टेशन पर खामियां देख उसपर जुर्माना (Fine at Nalanda station) लगाया गया. अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर को देखने के लिए चेयरमैन इसलिए भी पहुंचे हैं ताकि यहां विदेशों से आए हुए लोगों को रेलवे बेहतर सुविधा प्रदान करे और बड़ी लाइन की दो और गाड़ियां चले. गुरुवार को वे राजगीर में ही विश्राम करेंगे. इस दौरान पर्यटक स्थल का लुत्फ भी उठाया. 25 को वापस रवाना हो जाएंगे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


नालंदा: रेल मंत्रालय के चेयरमैन रमेश चन्द्र रत्न तीन दिवसीय (Ramesh Chandra Ratna three day visit to Nalanda) दौरे पर गुरुवार को नालंदा पहुंचे. उन्होंने नालंदा ज़िले के विभिन्न रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण कर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान कई स्टेशन पर बैठे यात्रियों से रेलवे द्वारा दी जा रही सुविधाओं के बारे में भी उन्होंने जानकारी ली. स्वच्छता और ट्रेन में यात्रियों की सुरक्षा के बारे में भी जानकारी हासिल की.

पढ़ें: ईटीवी भारत से बोले दानापुर डीआरएम- लखीसराय रेलवे स्टेशन पर जल्द पूछताछ काउंटर होगा शुरू

चेयरमैन का तीन दिवसीय दौरा: रमेश चंद्र रत्न को यात्रियों ने रेलवे से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया. यात्रियों की समस्याओं को सुनने के बाद चेयरमैन ने भरोसा दिलाया कि आप लोगों को जो भी परेशानी है, उसे समय रहते दूर किया जाएगा. साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि 2014 से पहले UPA की सरकार में जो रेलवे का हाल था, अब उससे बेहतर है. रेलवे को और बेहतर बनाने का प्रयास किया जाएगा, जिसमें आप लोगों का भी सहयोग चाहिए.

स्टेशनों का किया निरीक्षण: इसके साथ ही कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि नक्सलवाद, आतंकवाद, नेशनल हेराल्ड, चाइना को ज़मीन बेचने वाले आज कहते हैं रेलवे बेच दिया है. रेल बिका नहीं है. यह भारत का ही हिस्सा है. यहां से रोजगार बढ़ा है. रमेश चंद्र रत्न ने राजगीर रेलवे स्टेशन को स्वच्छता के लिए ₹5000 देकर पुरस्कृत किया. वहीं नालंदा स्टेशन पर खामियां देख उसपर जुर्माना (Fine at Nalanda station) लगाया गया. अंतरराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर को देखने के लिए चेयरमैन इसलिए भी पहुंचे हैं ताकि यहां विदेशों से आए हुए लोगों को रेलवे बेहतर सुविधा प्रदान करे और बड़ी लाइन की दो और गाड़ियां चले. गुरुवार को वे राजगीर में ही विश्राम करेंगे. इस दौरान पर्यटक स्थल का लुत्फ भी उठाया. 25 को वापस रवाना हो जाएंगे.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.