ETV Bharat / state

नालंदा में प्रदर्शनकारियों ने मगध एक्सप्रेस को फूंका, चार बोगी जलकर राख - Protesters burn Magadh Express

नालंदा में केन्द्र सरकार की 'अग्निपथ स्कीम' योजना के विरोध में छात्रों ने मगध एक्सप्रेस को निशाना बनाया और ट्रेन को आगे के हवाले (Protesters Set Magadh Express On Fire) कर दिया. जिसमें चार बोगियां धूं-धूं करके जल गई. आग को बुझाने के लिए घटनास्थल पर अग्निशमन के कर्मी जुटे हुए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

मगध एक्सप्रेस ट्रेन को जलाया
मगध एक्सप्रेस ट्रेन को जलाया
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 8:15 PM IST

नालंदा: सेना में भर्ती के लिए केन्द्र सरकार की 'अग्निपथ स्कीम' योजना को लेकर देश भर में उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन के तीसरे दिन बिहार के नालंदा में छात्रों ने मगध एक्सप्रेस को आग के हवाले (Agnipath Scheme Protest In Nalanda) कर दिया. बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन नई दिल्ली से लौटकर इस्लामपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. सैकड़ों की संख्या में आए प्रदर्शनकारी छात्रों ने पहले पथराव किया और इसके बाद ट्रेन में आग लगा दी. जिस वजह से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

यह भी पढ़ें: अग्निपथ पर बवाल से रेल यात्री परेशान, विभिन्न स्टेशनों पर फंसे हजारों लोग

स्टेशनकर्मियों ने भागकर जान बचाई: प्रदर्शनकारियों को जब स्टेशन पर मौजूद कर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो वे उन पर भी टूट पड़े. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. ऐसे में स्टेशनकर्मी पास के गांव में भागकर अपनी जान बचाई. इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल स्टेशन पहुंच गई और उपद्रवियों को खेदड़कर भगाया. हालांकि, तब तक मगध एक्सप्रेस ट्रेन में प्रदर्शनकारी आग लगा चुके थे. जिसमें चार बोगियां जलकर नष्ट हो गईं हैं.

बीडीओ कार्यालय में भी तोड़फोड़: इन सब के बीच कुछ उपद्रवी बीडीओ और सीओ कार्यालय में भी घुसकर तोड़फोड़ की है. प्रखंड कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से भी मारपीट की गई. कई वाहनों को निशाना बनाकर क्षतिग्रस्त किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम और एसपी के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची. इसके बाद सभी को खदेड़ा गया. डीएम ने कहा है कि सभी उपद्रवियों की शिनाख्त कर कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी. पुलिस उपद्रवियों की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है.

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा (Agneepath Scheme Army) करने के अगले ही दिन यानी बुधवार से ही प्रदर्शन शुरू हो गया था और आज तीसरे दिन भी कई जिलों में छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. केंद्र सरकार ने सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की थी. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है.

नालंदा: सेना में भर्ती के लिए केन्द्र सरकार की 'अग्निपथ स्कीम' योजना को लेकर देश भर में उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है. प्रदर्शन के तीसरे दिन बिहार के नालंदा में छात्रों ने मगध एक्सप्रेस को आग के हवाले (Agnipath Scheme Protest In Nalanda) कर दिया. बताया जा रहा है कि जैसे ही ट्रेन नई दिल्ली से लौटकर इस्लामपुर रेलवे स्टेशन पहुंची. सैकड़ों की संख्या में आए प्रदर्शनकारी छात्रों ने पहले पथराव किया और इसके बाद ट्रेन में आग लगा दी. जिस वजह से स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

यह भी पढ़ें: अग्निपथ पर बवाल से रेल यात्री परेशान, विभिन्न स्टेशनों पर फंसे हजारों लोग

स्टेशनकर्मियों ने भागकर जान बचाई: प्रदर्शनकारियों को जब स्टेशन पर मौजूद कर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो वे उन पर भी टूट पड़े. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की. ऐसे में स्टेशनकर्मी पास के गांव में भागकर अपनी जान बचाई. इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में पुलिस बल स्टेशन पहुंच गई और उपद्रवियों को खेदड़कर भगाया. हालांकि, तब तक मगध एक्सप्रेस ट्रेन में प्रदर्शनकारी आग लगा चुके थे. जिसमें चार बोगियां जलकर नष्ट हो गईं हैं.

बीडीओ कार्यालय में भी तोड़फोड़: इन सब के बीच कुछ उपद्रवी बीडीओ और सीओ कार्यालय में भी घुसकर तोड़फोड़ की है. प्रखंड कार्यालय में मौजूद कर्मचारियों से भी मारपीट की गई. कई वाहनों को निशाना बनाकर क्षतिग्रस्त किया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर डीएम और एसपी के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल पहुंची. इसके बाद सभी को खदेड़ा गया. डीएम ने कहा है कि सभी उपद्रवियों की शिनाख्त कर कड़ी से कड़ी करवाई की जाएगी. पुलिस उपद्रवियों की गिरफ्तारी के छापेमारी कर रही है.

बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह द्वारा अग्‍न‍िपथ योजना की घोषणा (Agneepath Scheme Army) करने के अगले ही दिन यानी बुधवार से ही प्रदर्शन शुरू हो गया था और आज तीसरे दिन भी कई जिलों में छात्रों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर दिया है. केंद्र सरकार ने सेना की तीनों शाखाओं- थलसेना, नौसेना और वायुसेना में युवाओं की बड़ी संख्या में भर्ती के लिए अग्निपथ भर्ती योजना शुरू की थी. जिसके तहत नौजवानों को सिर्फ 4 साल के लिए डिफेंस फोर्स में सेवा देनी होगी. सरकार ने यह कदम तनख्वाह और पेंशन का बजट कम करने के लिए उठाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.