नालंदा: जिले के थरथरी थाना क्षेत्र के बड़कीडीह गांव में दहेज के लिए गर्भवती महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई. इसके बाद ससुराल वाले फरार हो गए. वहीं, महिला के परिजनों ने थाने में घटना की सूचना दी. लेकिन पुलिस प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई नहीं की. गुस्साए ग्रामीणों ने थाने में ही हंगामा शुरू कर दिया.
विवाहिता को करते थे प्रताड़ित
मृतक के परिजन ने बताया कि काजल कुमारी की शादी 8 जून 2019 को बड़कीडीह गांव निवासी राकेश कुमार से हुई थी. घटना के कुछ दिन बाद ही ससुराल वालों ने जमीन खरीदने को लेकर विवाहिता काजल को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. वहीं, जमीन खरीदने के लिए 4 लाख रुपये नहीं देने पर ससुराल वालों ने गला दबाकर काजल की हत्या कर दी और शव को गायब कर दिया. घटना की सूचना परिजनों को मिलते ही परिजनों ने थाने में केस दर्ज कराया.
ग्रामीणों ने थाने के सामने किया हंगामा
वहीं, प्रशासन की ओर से कड़ी कार्रवाई नहीं करने पर गुस्साए ग्रामीणों ने थाने गेट के सामने आगजनी और हंगामा शुरू कर दिया. परिजनों की मांग है कि थानाध्यक्ष को सस्पेंड किया जाए और आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जाए. डीएसपी इम्तियाज अहमद घटना की सूचना मलते ही मौके पर पहुंचे. जहां उन्होंने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया. साथ ही जांच करने का भरोसा भी दिलाया. उन्होंने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए फिलहाल 2 लोगों को अरेस्ट किया है. साथ ही कहा कि जो आरोप थानाध्यक्ष पर लगे हैं, उसकी भी जांच की जी रही है.