नालंदा : बिहार के नालंदा जिले में कड़ी सुरक्षा और पुख्ता इंतजाम के साथ मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन किया गया. जहां चप्पे-चप्पे पर पुलिस की तैनाती की गई. इसी कड़ी में मुख्यालय बिहारशरीफ़ संवेदनशील जगहों पर भारी संख्या में सुरक्षा बल की तैनाती की गई है. विसर्जन को लेकर सभी तालाब पोखर नदियों के पास सुरक्षा के मद्देनजर डीएम एसपी ने जायजा भी लिया है.
नालंदा में मां दुर्गा का विसर्जन : मोगलकुआं डाकबांग्ला मोड़, सोहसराय, सलेमपुर, सहोखर, भैसासुर, रांची रोड, एतवारी बाजार, पुलपर रामचंद्रपूर के पास भी सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं के द्वारा माता की प्रतिमा का विसर्जन किया गया जा रहा है. इस दौरान श्रद्धालुओं के द्वारा जय माता दी के जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा. सुबह से ही सभी पूजा पंडालो में मौजूद पदाधिकारी के द्वारा मूर्ति विसर्जन को लेकर निर्देश दिया जा रहा था. बसार बीघा में भी श्रद्धालुओं के द्वारा माथे पर कलश से लेकर इलाके में भ्रमण करते हुए माता को विदाई दी जा रही है.
प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद: आपको बता दें कि बीते दिनों रामनावनी जुलूस के दौरान हुए हिंसक झड़प के बाद ज़िला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और शांतिपूर्ण वातावरण में हर्षोल्लास के साथ त्यौहार का समापन किया जा रहा है. जो सरकारी दिशा निर्देश पर आधारित है भक्ति गानों को लिमिट साउंड के साथ बजाने ओर अनर्गल गानों पर प्रतिबंध है. इसके लिए हर पूजा समिति के सदस्यों का आधार कार्ड जमा कराया गया था. कुल मिलाकर कहें तो प्रशासन कोई भी चूक नहीं चाह रहा है.