ETV Bharat / state

नालंदाः पुलिस ने किया मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 1 गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार के निर्देशानुसार डीएसपी इमरान परवेज, इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव, थानाध्यक्ष दीपनगर धर्मेन्द्र कुमार की अगुवाई में शेखोपुर गांव के योगेंद्र महतो के घर में छापेमारी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध आग्नेय अस्त्र औऱ अग्नियास्त्र बनाने का उपकरण बरामद किया है.

nalanda
nalanda
author img

By

Published : Mar 15, 2020, 5:17 PM IST

नालंदाः जिले की दीपनगर पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध आग्नेय अस्त्र और अग्नियास्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया है. इसके साथ ही निवास कुमार उर्फ जैकी कुमार को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री का किया खुलासा
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार के निर्देशानुसार डीएसपी इमरान परवेज, इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव, थानाध्यक्ष दीपनगर धर्मेन्द्र कुमार की अगुवाई में शेखोपुर गांव के योगेंद्र महतो के घर में छापेमारी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध आग्नेय अस्त्र औऱ अग्नियास्त्र बनाने का उपकरण बरामद किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

अवैध हथियार बरामद
उक्त बातों की जानकारी देते हुए डीएसपी सदर इमरान परवेज ने बताया कि पिछले कई दिनों से पुत्र जैकी कुमार और पिता योगेंद्र महतो शेखोपुर गांव में अवैध तरीके से मिनी गन फैक्ट्री चला रहा था और इसकी ओर से अवैध हथियारों की सप्लाई की जा रहा था. पुलिस ने घटना की सूचना पाकर हरकत में आते हुए तुरंत टीम का गठन कर छापेमारी के दौरान 1 देसी राइफल, 1 देसी कट्टा, 1 लोहे का अर्द्धनिर्मित देसी कट्टा, 8 लोहे का अर्द्धनिर्मित बैरल, लोहे काटने वाली मशीन, 28 जिंदा कारतूस, 3 खोखा बरामद किया.

नालंदाः जिले की दीपनगर पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री का खुलासा किया है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर अवैध आग्नेय अस्त्र और अग्नियास्त्र बनाने के उपकरण बरामद किया है. इसके साथ ही निवास कुमार उर्फ जैकी कुमार को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने मिनीगन फैक्ट्री का किया खुलासा
गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक निलेश कुमार के निर्देशानुसार डीएसपी इमरान परवेज, इंस्पेक्टर शेर सिंह यादव, थानाध्यक्ष दीपनगर धर्मेन्द्र कुमार की अगुवाई में शेखोपुर गांव के योगेंद्र महतो के घर में छापेमारी की गई थी. इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में अवैध आग्नेय अस्त्र औऱ अग्नियास्त्र बनाने का उपकरण बरामद किया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

अवैध हथियार बरामद
उक्त बातों की जानकारी देते हुए डीएसपी सदर इमरान परवेज ने बताया कि पिछले कई दिनों से पुत्र जैकी कुमार और पिता योगेंद्र महतो शेखोपुर गांव में अवैध तरीके से मिनी गन फैक्ट्री चला रहा था और इसकी ओर से अवैध हथियारों की सप्लाई की जा रहा था. पुलिस ने घटना की सूचना पाकर हरकत में आते हुए तुरंत टीम का गठन कर छापेमारी के दौरान 1 देसी राइफल, 1 देसी कट्टा, 1 लोहे का अर्द्धनिर्मित देसी कट्टा, 8 लोहे का अर्द्धनिर्मित बैरल, लोहे काटने वाली मशीन, 28 जिंदा कारतूस, 3 खोखा बरामद किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.