नालंदा (अस्थावां): विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय प्रशासन काफी अलर्ट है. ग्रामीण इलाकों के मतदाताओं को भयमुक्त होकर वोट डालने के प्रति विश्वास पैदा करने के लिए पुलिस के जवानों ने फ्लैग मार्च किया. थानाध्यक्ष के नेतृत्व में जवानों ने बिंद बाजार से होते हुए बरहोग गांव तक फ्लैग मार्च किया.
चेकपोस्ट का जायजा
थानाध्यक्ष ने भयमुक्त होकर मतदान करने की लोगों से अपील की. बीडीओ सूरज कुमार ने बताया कि विधानसभा चुनाव शांतिपूर्ण कराने के लिए दो दिन पहले डीएम योगेन्द्र प्रसाद और एसपी निलेश कुमार ने चेकपोस्ट का जायजा लिया था. जिसमें उन्होंने मतदाताओं को निर्भिक होकर मतदान करने के लिए फ्लैग मार्च निकालने और जनसंवाद करने का निर्देश दिया था.
निरंतर वाहनों की जांच
वरीय अधिकारी के आदेश के बाद फ्लैग मार्च निकाला गया. ताकि इलाके के लोग भयमुक्त होकर मतदान कर सकें. चेक पोस्टों पर निरंतर वाहनों की जांच की जा रही है. पुलिस शराब कारोबारी और असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रख रही है.