नालंदाः जिला में लॉकडाउन खत्म होते ही शराब का अवैध कारोबार एक बार फिर से शुरू हो गया है. सड़कों पर वाहनों का परिचालन शुरू होते ही शराब की तस्करी भी चालू हो गई है. पुलिस ने मुख्य मार्ग पर एक गाड़ी से शराब की बड़ी खेप बरामद की है. पुलिस ने गाड़ी सहित चालक को गिरफ्तार कर लिया है.
शराब की बड़ी खेप बरामद
नगर थाना की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मुख्य मार्ग पर जांच के दौरान एक टाटा सूमो गाड़ी से 192 बोतल बियर और 2000 बोतल देसी शराब जब्त किया है.
चालक गिरफ्तार
पुलिस ने गाड़ी सहित चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस चालक से पूछताछ कर और जानकारी जुटा रही है. पुलिस ने बताया कि शराब कहां से लायी जा रही थी और इसे कहां खपाने की योजना थी, इस बारे में पूछताछ की जा रही है. बिहार में पूर्ण शराबबंदी है. ऐसे में किसी हाल में शराब तस्करों को बख्शा नहीं जाएगा.