नालंदा: बिहार के नालंदा में पुलिस ने नशीला पदार्थ के साथ 4 धंधेबाजों को गिरफ्तार किया (Crime In Nalanda) है. मामला सोहसराय थाना क्षेत्र का है. जहां नालंदा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर सोहसराय थाना क्षेत्र में ड्रग्स बिक्री के लिए इकट्ठा हुए युवकों को पुलिस ने लाखों के ड्रग्स के साथ धर दबोचा. जिनसे पूछताछ के दौरान एक अंतरराज्यीय ड्रग तस्कर सहित 4 धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. साथ ही कुछ अंधेरे का फायदा उठाकर तस्कर भागने में सफल रहे. जिसकी तलाशी के लिए छापेमारी चल रही है.
ये भी पढ़ें- Liquor Smuggling In Chapra: गोमती नगर एक्सप्रेस से विदेशी शराब बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार
चार तस्कर गिरफ्तार : गिरफ्तार तस्करों की निशानदेही पर छापेमारी कर 241 पुड़िया यानी 106.64 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. इस संबंध में सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी ने प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि जिले के सोहसराय थाना क्षेत्र के रहुई रोड में कुछ लोग बाहर से लाकर ब्राउन शुगर बेच रहे हैं. जो ब्राउन शुगर का इस्तेमाल असमाजिक तत्व के लोग छोटे शिक्षित बच्चों को नशे का लत लगाने में इस्तेमाल कर रहे हैं. इतना ही नहीं ये लोग बच्चों को गलत दिशा में धकेल नजायज धंधा करवाते हैं. जैसे ही इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को मिली. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उस इलाके को घेर कर 4 धंधेबाजों को गिरफ्तार कर लिया.
'पुलिस ने गिरफ्तार धंधेबाजों से सख्ती से पूछताक्ष की तो उनकी निशानदेही पर 241 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. जिसकी कीमत लाखों में आंकी जा रही है. गिरफ्तार युवकों में अनीश कुमार पिता मंतेश्वर घर आरा जिलै है. जबकि विकास कुमार पिता संजय कुमार थाना सारे, राज सिंहा पिता कृष्णा कुमार सिंहा और अंबुज कुमार पिता स्व. सत्येंद्र कुमार बिहार थाना क्षेत्र के अंबेर नालंदा जिला का रहने वालो हैं. पुलिस पूछताक्ष कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.' - डॉ शिब्ली नोमानी, सदर डीएसपी, नालंदा