नालंदा: बिहार के नालंदा में बालू के अवैध कारोबार (Illegal Sand Business in Nalanda) रुकने का नाम नहीं ले रहा है. जिले के राजगीर थाना क्षेत्र में अवैध बालू के उठाव के लिए फर्जी चालान बनाकर और ट्रक पर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर अवैध रुप से बालूओं का कारोबार किया जा रहा है. इस मामले में कुल पांच तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
ये भी पढ़ेंः 'पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन' की तर्ज पर गंगा में नजर आया बालू तस्करों का जहाजी बेड़ा, देखें VIDEO
गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई: जिला पुलिस और खनन पदाधिकारियों को मिली गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच अभियान के समय तीन बालू लदे ट्रक और एक चार पहिया वाहन को पकड़ा गया. जिसके साथ कुल पांच तस्करों को गिरफ्तार किया (Five Sand Smugglers Arrested in Nalanda) गया है.
ये भी पढ़ेंः भोजपुरः सोन नदी से अवैध बालू का खनन जारी, अधिकारी कर रहे इनकार
कार्रवाई में जुटी पुलिस: इस मामले की छानबीन में जुटे राजगीर थानाध्यक्ष मो मुशताक अहमद और खनन विभाग के पदाधिकारियों ने जिले के अंबेडकर चौक के पास वाहन जांच अभियान के दौरान पकड़ लिया है और मामले मे आगे की कार्रवाई में जुटी है.
"एक चालान से दूसरा फर्जी चालान बनाकर और फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर लगाकर स्कॉर्पियो से ट्रक को पास करवाने वाले संगठित गिरोह में कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में पुलिस ने चालक, गाड़ी मालिक और इस गिरोह में शामिल लोगों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर छापेमारी में जुटी है".- मो. मुश्ताक,थानाध्यक्ष, राजगीर