नालंदा: बिहार के नालंदा में एक युवक का फोटा सोशल मीडिया पर काफी वायरल (Nalanda Viral Photo) हो रहा है. फोटो में युवक हथियार लहराते हुए नजर आ रहा है. फोटो के वायरल होने के बाद पुलिस युवक (Nalanda Crime News) को तलाश कर रही है. बताया जा रहा कि युवक का आपराधिक इतिहास भी है. ये वायरल फोटो बिंद थाना क्षेत्र के जखौर गांव की है.
यह भी पढ़ें: मोतिहारी में बर्थडे पार्टी में युवक का फायरिंग करते वीडियो वायरल, एक गिरफ्तार
अपराधी प्रवृति का फोटो में दिखने वाला युवक : युवक की पहचान जखौर गांव निवासी निवासी शत्रुधन ढाढ़ी के पुत्र गोपाल कुमार के रूप में हुई है. युवक का आपराधिक इतिहास होने की भी चर्चा है. स्थानीय लोगों की माने तो आसिन पूर्णिमा के दिन जखौर में मां दूर्गा प्रतिमा विसर्जन पर मेला लगा था. रात मेला के दौरान जखौर और सदरपुर गांव में दहशत फैलाने के उद्देश्य से लगभग एक दर्जन राउंड फायरिंग भी की गयी थी. पूरा मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
"हथियार लहराते युवक का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होने की जानकारी मिली है. इस पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं. फोटो वायरल होने कि सत्यता को जांच कर कार्रवाई की जाएगी. जल्दी ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा" -सुधीर कुमार, बिंद थानाध्यक्ष
युवक की तलाश में जुटी बिंद थाना की पुलिस: सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद पुलिस आरोपी युवक को तलाश में जुटी है. फिलहाल युवक की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने भी युवक के अपराधी होने की पुष्टि की है. साथ ही फोटो की सत्यता की जांच कराई जाने की भी बात कही जा रही है. इधर, सोशल मीडिया पर वायरल फोटो चर्चा का विषय बना हुआ है.