नालंदा: जिले में इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोना का खतरा बढ़ता दिख रहा है. सिविल सर्जन डॉ. सुनील कुमार कोरोना संक्रमित हो चुके हैं. साथ ही साथ करीब 50 लोग जिले में कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. इन सभी का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- बिहार में बढ़ते कोरोना को देखते हुए सरकार ने लिए कई फैसले, पढ़ें रिपोर्ट
कोरोना संक्रमण के कारण बने हालात के बीच जिलावासियों को टीकाकरण होने से बचाव की थोड़ी बहुत उम्मीद थी. टीकाकरण को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सरकार की ओर से टीकाकरण को लेकर दिशा-निर्देश भी जारी किया गया है. लेकिन जिले में कोरोना का वैक्सीन ही खत्म हो गया है. वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है. इससे लोगों में निराशा है.
दिवाल पर चिपकाया पोस्टर
बता दें कि रविवार को कोरोना का टीका लेने के लिए लोग टीकाकरण सेंटर पर गए लेकिन उन्हें वैक्सीन नहीं मिला. लोगों को वापस लौटना पड़ा. लोगों को जानकारी देने के लिए अस्पताल में वैक्सीन खत्म होने की सूचना चिपका दी गयी थी. हालांकि इस मामले पर अधिकारी कुछ भी बोलने से परहेज करते रहे. सिर्फ कहा कि जल्द ही वैक्सीन का डोज जिले में पहुंच जाएगा.