नालंदा: जिले में जन वितरण प्रणाली के तहत गरीबों को दिए जाने वाले अनाज के आवंटन में अनियमितता का मामला सामने आया है. जिले के अस्थावां प्रखंड के उगावा गांव में लोगों का आरोप है कि डीलर ने दबंगई कर 2 माह से अनाज का वितरण नहीं किया.
इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने जन वितरण प्रणाली के लाइसेंसधारी के आवास पर जमकर बवाल काटा. ग्रामीणों का आरोप है कि दुकानदार अजमत जहां द्वारा लगातार गड़बड़ी की जाती है. साथ ही पिछले 2 माह से उन्हें खाद्यान्न नहीं दिया गया है.
ग्रामीणों ने डीलर के घर पर किया हंगामा
बता दें कि जिले के अस्थावां प्रखंड का यह क्षेत्र पिछड़ा और गरीब इलाका कहा जाता है. जहां कई लोग ऐसे हैं जिनके घर का चूल्हा इसी जन वितरण प्रणाली के अनाज पर चलता है. वहीं दो महीने से अनाज नहीं मिलने पर ग्रामीण गुरुवार को उग्र हो गए और पीडीएस दुकानदार के घर पर जमकर हंगामा किया. वहीं लोगों को उग्र देख डीलर वहां से भाग गया.