नालंदा: जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए जिला प्रशासन ने 11 जुलाई से 16 जुलाई तक लॉकडाउन लागू किया है. लेकिन जिलेवासी इस लॉकडाउन का पालन नहीं कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन भी लोगों से लॉकडाउन के नियमों का पालन करवाने में असफल है.
बता दें कि जिले में लॉकडाउन के कारण निजी वाहनों के परिचालन पर पूरी तरह से रोक लगाया गया था. फिर भी निजी वाहनों का परिचालन काफी हो रहा है. वहीं सड़कों पर लोगों की भीड़ देखी जा रही है. सड़कों पर लोग बिना मास्क के घूमते नजर आते हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ जिला प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है.
दुकानदार नहीं करते हैं नियमों का पालन
इसके अलावा जिला प्रशासन की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार फल, सब्जी, दूध और किराना दुकान सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक ही खोलने के निर्देश थे, लेकिन यह सभी दुकानदार निर्धारित समय के पहले ही दुकान खोल लेते हैं. ये दुकानदार तय समय सीमा के बाद भी दुकान खोले रखते हैं. बताया जा रहा है कि जिले में कोरोना के 650 मामले सामने आ चुके हैं फिर भी जिलेवासी सचेत नहीं हो रहे हैं.