नालंदा: जिले में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति के बैठक का आयोजन किया गया. इससे वैश्विक महामारी कोरोना और बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जारी किए गए गाइडलाइन के अनुसार मनाया जा सके. यह बैठक थाना परिसर में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर शिब्ली नोमानी के नेतृत्व में आयोजित किया गया.
![peace committee meeting organized regarding dussehra festival](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/06:42:48:1602551568_bh-nal-03-meeting-of-peace-committe-organized-pkg-7204813_12102020220507_1210f_03698_438.jpg)
गृह विभाग ने जारी किया गाइडलाइन
दुर्गा पूजा को लेकर बिहार के गृह विभाग ने गाइडलाइन जारी किया है. कोरोना के कारण इस वर्ष मेला का आयोजन नहीं किया जाएगा. इसके अलावा लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दिया गया है. इसके साथ ही पंडाल का निर्माण भी नहीं किया जा सकेगा.
खाने-पीने के स्टाल पर पाबंदी
दशहरा के दिन रावण दहन का कार्यक्रम भी सार्वजनिक स्थल पर आयोजित नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर खाने-पीने का स्टाल भी नहीं लगाया जाएगा. इस बैठक के दौरान पूजा समिति के सदस्य ने अपनी बातें रखीं.