नालंदाः पावापुरी स्थित विम्स में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. एक बेरहम दिल माता-पिता अपनी मासूम बच्ची को छोड़कर फरार हो गये. कुछ दिन पहले लकवा से ग्रसित और अर्द्धविक्षिप्त लक्ष्मी को अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया था. इलाज शुरू होने के कुछ ही घंटे बाद उसके माता-पिता अस्पताल से गायब हो गए.
ये भी पढ़ेंः नालंदा सदर अस्पताल के कूड़े में मिली कोरना वैक्सीन
पिछले 12 दिनों से डेढ़ साल की लक्ष्मी का पावापुरी मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है. उसे भर्ती कराते समय नवादा का पता लिखाया गया था और जो मोबाइल नंबर लिखाया गया था, उस पर फोन नहीं लग रहा है. इधर अस्पताल में बच्ची का देखरेख नर्स कर रही है.
अस्पताल अधीक्षक डॉ. ज्ञान भूषण ने बताया 'होली के पहले लक्ष्मी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उस वक्त उसके माता-पिता अस्पताल आये थे, लेकिन बिना कुछ बताये वे लोग कहां गायब हो गये, यह पता नहीं चल पा रहा है. स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी गयी है. फिलहाल बच्ची की देखभाल मेडिकल कॉलेज के कर्मी कर रहे हैं. बच्चे के बारे में चाइल्ड वेलफेयर सोसाइटी को सूचना दे दी गई है.'