नालंदा: जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने रविवार काे हिलसा प्रखंड स्थित बाजार में माता महाकाली मंदिर में माता काली का पट विधि विधान व मंत्रोच्चार के साथ खोला. इसके बाद उन्होंने काली मां की पूजा की (Pappu Yadav prays at Mahakali temple in Hilsa ). पप्पू यादव ने भक्तों के बीच आध्यात्मिक ज्ञान देने के साथ मानवता सेवा का गुर सिखाया. उन्होंने कहा कि मानवता सेवा से बड़ी कोई पूजा नहीं होती. आस्था ईश्वर के साथ रखे लेकिन मानव पीड़ितों की सेवा सच्ची पूजा है. उन्होंने आपस मे प्रेम भाईचारा और शांति सद्भाव बनाने की अपील की. मां का पट खुलते ही दर्शन के लिए मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी तथा माता रानी के जयकारे से इलाका भक्तिमय हो गया.
इसे भी पढ़ेंः नालंदा में बेखौफ अपराधियों का तांडव, दिनदहाड़े फायरिंग में युवक जख्मी
पदाधिकारियों की मानसिकता नहीं बदली: पप्पू यादव ने (Pappu Yadav in Nalanda )पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार तो बदल गई, लेकिन पदाधिकारियों की मानसिकता नहीं बदली. बिहटा की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि आधा दर्जन से ऊपर लोगों की हत्या हुई है. बालू माफिया के खिलाफ मुहिम चलाकर पूरे बिहार से बालू माफिया को खत्म किया जाए. बालू माफिया का सिंडिकेट सुशील कुमार मोदी की ही देन है. जब वे खनन मंत्री थे तभी से यह अवैध कारोबार फल फूल रहा है.
सुधाकर सिंह पर बरसेः पप्पू यादव ने नीतीश कुमार की तारीफ की. जदयू और राजद की सरकार में विश्वास जताया. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार प्रधानमंत्री पद के योग्य हैं. हालांकि उन्हाेंने भी नहीं कहा कि प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. साथ ही कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के इस्तीफे पर कहा कि इन जैसे लोगों के कारण ही लालू यादव पीएम नहीं बन सकें. क्योंकि वे ऐसे लोगों से घिरे रहे. ऐसे लोगों से सरकार की साख जाती है इसलिए ऐसे लोगों को तुरंत इस्तीफा ले लेना चाहिए.
इसे भी पढ़ेंः बिहार के कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का इस्तीफा, जगदानंद बोले- 'किसान-जवान और नौजवान के हित में लिया फैसला'
"सुधाकर सिंह चावल घोटाले में जेल में रहे. सबसे इमानदार व्यक्ति नीतीश कुमार काे नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं. ऐसे ही लाेगाें से लालू प्रसाद घिरे रहे, वरना वो पीएम होते. नीतीश कुमार से आग्रह करूंगा कि वो एक मिनट गंवाये बिना उनका इस्तीफा स्वीकार कर लें. तेजस्वी यादव से आग्रह करूंगा कि अगर एक मजबूत सरकार देना चाहते हैं तो उनका इस्तीफा ले लेना चाहिए. सुधाकर सिंह की मंशा सरकार काे अस्थिर करने की है. इसके पीछे बीजेपी का हाथ है"-पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो