नालंदा (अस्थावां): स्थानीय थाना क्षेत्र के बिहटा-सरमेरा फोरलेन पर निगराईन के पास अज्ञात वाहन ने दो लोगों को रौंद दिया. हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों की पहचान रामपुर गांव निवासी 55 वर्षिय छोटे राम और 45 वर्षिय रंजीत कुमार के रूप में हुई है.
बिहारशरीफ में चल रहा इलाज
स्थानीय लोगों ने दोनों घायलों को इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया है. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बिहारशरीफ रेफर कर दिया. इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान छोटे राम की मौत हो गई. वहीं बिहारशरीफ में रंजीत का इलाज चल रहा है.
लोगों ने किया सड़क जाम
मृतक की पत्नी मंजू देवी ने बताया कि सुबह गांव से दोनों फोरलेन सड़क पर टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान निगराईन के पास अज्ञात वाहन ने दोनों को रौंद दिया. गांव वाले को मौत की खबर मिलते ही लोग सड़क पर उतर गये. आक्रोशित लोगों ने रहुई-सरमेरा फोरलेन पर शव को रखकर जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे.
वाहनों की लंबी कतार
सड़क जाम से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. सड़क जाम की जानकारी मिलते ही मौके पर सीओ, बिंद और रहुई पुलिस ने पहुंचकर ग्रामीणों को घंटों काफी समझाया. लेकिन लोग नहीं माने. मुआवजे की मांग पर अड़े रहे. इस दौरान तीन घंटे से अधिक समय तक सड़क जाम रहा.
परिजनों को चार लाख का चेक
बीडीओ सूरज कुमार ने पारिवारिक सहायता योजना के तहत 20 हजार देने की बात कही. सीओ राजीव रंजन पाठक ने आपदा के तहत मृतक के परिजनों को चार लाख का चेक दिया. उसके बाद सड़क पर से जाम हटाया गया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है.
मुखिया नर्मदेश्वर प्रसाद ने कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत परिजनों को तीन हजार रुपये दिया. घर के एकमात्र कमाऊ की मौत से घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.