नालंदा: बिहार थाना से सटे बिहार शरीफ कोर्ट में नकली शपथ पत्र बनाने का मामला सामने आया है. इसके बाद हरकत में आया अधिवक्ता संघ ने तत्काल आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया. इस मामले के बाद कोर्ट कोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया.
मामले में हरनौत गांव निवासी सुंदरम भारती पर आरोप लगाया गया है कि वो बिहार शरीफ कोर्ट में नकली शपथ पत्र बेच रहा था. इस मामले की सूचना अधिवक्ताओं को दी गई. इसके बाद अधिवक्ता संघ ने इसे गंभीरता से लेते हुए, जब शपथ पत्र की जांच की तो ये वास्तव में जाली निकला. अधिवक्ताओं ने सुंदरम भारती को तत्काल पुलिस के हवाले कर दिया.
राजस्व की चोरी
कोर्ट में पदस्थापित अधिवक्ता ने बताया कि जो शपथ पत्र सुंदरम भारती बेच रहा था, वो बिल्कुल फर्जी है क्योंकि इस शपथ पत्र को अधिवक्ता संघ के द्वारा निर्गत नहीं किया गया है. साथ ही साथ यह सरकार के राजस्व की भी चोरी है. फिलहाल, पुलिस ने सुंदरम को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई जारी है. जांच कर दोषी पर चार्जशीट दायर की जाएगी.