नालंदा: बिहार के नालंदा में वृद्ध महिला की मौत हो (old woman died in Nalanda) गई. वह अपने छत पर खड़ी होकर होली का डांस देख रही थी, तभी छत भर भराकर नीचे गिर पड़ा. घटना बिहार थाना क्षेत्र इलाके के नकटपूरा गांव की है. उस दौरान छत पर चार अन्य लोग भी थे. सभी मलबे में दब गए. किसी तरह सभी को मलबे से बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक वृद्ध महिला दम तोड़ चुकी थी. दूसरे लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए है. जिसमें एक बच्चा भी शामिल है. डॉक्टरों के अनुसार बच्चे की हालत गंभीर है.
यह भी पढ़ें: भागलपुर में संदिग्ध स्थिति में 4 की मौत, जहरीली शराब से मौत की आशंका
लोगों ने मलबे से बाहर निकाला: जैसे ही छत नीचे गिरा, स्थानीय लोग भागते हुए पहुंचे और मलबे से सभी का बाहर निकाला. जिसके बाद आनन फानन में सभी को बिहार शरीफ सदर अस्पताल (Bihar sarif Sadar Hospital ) में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने जांच के बाद वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. बताया जा रहा है कि सभी गंभीर रूप से घायल हुए है. बच्चे की हालत सबसे अधिक नाजुक है.
गांव में पसरा मातम: जहां लोग होली की खुशियां मना रहे थे, वहां अब मातम पसर गया है. सभी घायल एक ही परिवार के लोग है. फिलहाल सभी का इलाज चल रहा है. गांव के लोग भी परिवार के अन्य सुरक्षित बचने की कामना कर रहे है. इधर, घटना की सूचना मिलते परिवार के दूसरे सदस्य पहुंच गए है.
यह भी पढ़ें: बेतिया में पुलिस कस्टडी में मौत का मामला: SP बोले- 'पुलिस की पिटाई से नहीं मधुमक्खियों के काटने से हुई मौत'
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP