नालंदाः जिले के अस्थावां थाना क्षेत्र के जियर गांव के जिराइन नदी में छिलका के पास स्नान करने गए वृद्ध की नदी में डूबने से मौत हो गई. मृतक की पहचान जियर गांव निवासी 63 वर्षीय छोटेलाल पासवान के रूप में की गई है. मृतक छोटेलाल पासवान का स्नान के दौरान पैर फिसल गया था, जिससे वो पानी में डूब गए.
पानी में पैर फिसलने से हुई मौत
परिजनों ने बताया कि जियर गांव के पास जिराइन नदी के छिलका के पास पानी में स्नान के लिये गए थे. उनका पैर गहरे पानी में चला गया. पानी अधिक होने के वजह से वे बाहर नहीं निकल पाए. ग्रामीणों ने बताया कि कुछ लोग आस पास बैठे थे. जब पानी से बहुत देर तक नहीं निकले तो आस पास बैठे लोगों ने खोजबीन शुरू किया. काफी खोजबीन के बाद लगभग दो तीन घंटे बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया. मौत की खबर सुनकर परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे और गावं में मातम पसर गया है.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
घटना की सूचना ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन को दी. सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर कर शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है. सीओ सुनील कुमार ने आपदा के तहत मिलने वाली राशि देने का आश्वासन दिया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.