ETV Bharat / state

पैक्स चुनाव: नालंदा में गहमागहमी के बीच दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया पूरी - Sivaaal Block

इस चुनाव में सिलाव प्रखंड का माहुरी पंचायत इन दिनों काफी चर्चा में है. क्योंकि यहां से दो बाहुबली प्रत्याशी आमने-सामने हैं.

Nomination process of second phase
दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया संपन्न
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 8:52 PM IST

नालंदाः जिले में होने वाले पैक्स चुनाव में कुछ दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. वहीं, सिलाव प्रखंड का माहुरी पंचायत इन दिनों काफी चर्चा में है. क्योंकि यहां से दो बाहुबली प्रत्याशी आमने-सामने हैं.

अपनी-अपनी जीत का दावा
चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया सिवाल, वेन, नूरसाय प्रखंड में काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ. सिलाव प्रखंड के माहुरी पंचायत से अंकू कुमारी और बिगुल सिंह, धरहरा पंचायत से नीलम सिन्हा, नानंद पंचायत से सोना देवी और गोरमा पंचायत से सावित्री देवी ने नामांकन पर्चा भरा है. नामांकन के बाद सभी उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया.

nalanda
सिलाव अंचल कार्यालय के बाहर लगी भीड़

यह भी पढ़ें- पटना: फुटपाथी दुकानदारों को नगर निगम ने मुफ्त में बांटा LPG कनेक्शन

'किसानों को खाद-बीज मुहैया कराना प्राथमिकता'
माहुरी पंचायत से अंकू कुमारी और बिगुल सिंह पैक्स अध्यक्ष पद पर आमने-सामने हैं. पैक्स उम्मीदवार अंकू कुमारी ने कहा कि माहूरी पंचायत में बिचौलियों का बोलबाला है. यहां किसानों तक पहुंचने वाली हर योजनाएं बिचौलियों तक ही सिमट कर रह जाती है. किसानों की हित के लिए उन्होंने यह बीड़ा उठाया है. किसानों तक खाद और बीज मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता होगी.

नालंदाः जिले में होने वाले पैक्स चुनाव में कुछ दिन शेष रह गए हैं. ऐसे में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराना प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. वहीं, सिलाव प्रखंड का माहुरी पंचायत इन दिनों काफी चर्चा में है. क्योंकि यहां से दो बाहुबली प्रत्याशी आमने-सामने हैं.

अपनी-अपनी जीत का दावा
चुनाव के दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया सिवाल, वेन, नूरसाय प्रखंड में काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हुआ. सिलाव प्रखंड के माहुरी पंचायत से अंकू कुमारी और बिगुल सिंह, धरहरा पंचायत से नीलम सिन्हा, नानंद पंचायत से सोना देवी और गोरमा पंचायत से सावित्री देवी ने नामांकन पर्चा भरा है. नामांकन के बाद सभी उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी जीत का दावा किया.

nalanda
सिलाव अंचल कार्यालय के बाहर लगी भीड़

यह भी पढ़ें- पटना: फुटपाथी दुकानदारों को नगर निगम ने मुफ्त में बांटा LPG कनेक्शन

'किसानों को खाद-बीज मुहैया कराना प्राथमिकता'
माहुरी पंचायत से अंकू कुमारी और बिगुल सिंह पैक्स अध्यक्ष पद पर आमने-सामने हैं. पैक्स उम्मीदवार अंकू कुमारी ने कहा कि माहूरी पंचायत में बिचौलियों का बोलबाला है. यहां किसानों तक पहुंचने वाली हर योजनाएं बिचौलियों तक ही सिमट कर रह जाती है. किसानों की हित के लिए उन्होंने यह बीड़ा उठाया है. किसानों तक खाद और बीज मुहैया कराना उनकी प्राथमिकता होगी.

Intro:नालंदा जिले में नामांकन प्रक्रिया के दूसरे चरण में आज सिलाव, वेन,नूरसराय प्रखंड में दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया काफी गहमागहमी के बीच संपन्न हो गया नामांकन के दूसरे चरण में सिलाव प्रखंड के माहुरी पंचायत काफी चर्चाओं में है क्योंकि इस पंचायत के दो बाहुबली अबकी बार आमने सामने मैदान में उतर चुके हैं। Body:आज जिला प्रखंड के माहुरी पंचायत से अंकु कुमारी और बिगुल सिंह जबकि धरहरा पंचायत से नीलम सिन्हा नानन्द पंचायत से सोना देवी गोरमा पंचायत से सावित्री देवी ने नामांकन पर्चा भरा। माहुरी पंचायत की बात की जाए तो यह पंचायत काफी सुर्खियों में रहा है क्योंकि इस पंचायत से अंकू कुमारी और बिगुल सिंह इस बार पैक्स अध्यक्ष के पद पर आमने सामने हैं। नामांकन के बाद सभी उम्मीदवारों ने अपने अपने जीत के दावे सुनिश्चित किए। वही माहुरी पंचायत से नामांकन कराने आए पैक्स उम्मीदवार अंकू कुमारी ने कहा कि हमारे माहूरी पंचायत में बिचौलियों का काफी बोलबाला है क्योंकि यहां पूर्व मुखिया व वर्तमान पैक्स उमीदवार विगुल सिंह का काफी बोलबाला है।

बाइट--अंकु कुमारी उमीदवार।Conclusion:इसीलिए अंकु कुमारी ने किसानों के हित के लिए यह बीड़ा उठाया है। यहां किसानों तक पहुंचने वाली हर योजनाएं बिचौलियों तक ही सिमट कर रह जाती है। किसानों तक खाद बीज को मुहैया कराना ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी।

राकेश कुमार संवाददाता
बिहारशरीफ
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.