नालंदा: सातवें चरण के चुनाव प्रचार के अंतिम दौर में नालंदा में प्रचार अभियान जोर-शोर से चल रहा है. इसी कड़ी में गुरूवार को नालंदा में बिहार के सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान और बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने संयुक्त रूप से चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सभी नेताओं ने एनडीए प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट मांगा.
बिहारशरीफ के सोगरा कॉलेज के प्रांगण में आयोजित चुनावी जनसभा में सभी नेताओं ने जदयू प्रत्याशी कौशलेंद्र कुमार के पक्ष में वोट मांगा. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यों की चर्चा की. वहीं राज्य सरकार के सभी वर्गों, सभी समुदायों के लिए किए गए कार्य को लोगों के बीच रखा. उन्होंने अल्पसंख्यक मतदाताओं के लिए किए गए कार्यों को लेकर विशेष जोर डाला. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू-राबड़ी सरकार का भय दिखाकर फिर से लालटेन युग को वापस नहीं लाने की अपील भी लोगों से की.
मोदी का मतलब शक्तिशाली भारत- रामविलास
केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि बिहार में सभी 40 सीटों पर NDA की जीत होगी. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि एक ओर नरेंद्र मोदी हैं, वहीं दूसरी ओर विपक्ष का कोई भी नहीं है. उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का मतलब शक्तिशाली भारत, विकसित भारत, सामाजिक न्याय का भारत है. उन्होंने आरक्षण को लेकर विपक्षी दलों पर निशाना साधा.
सुशील मोदी ने क्या कहा?
सुशील मोदी ने क्षेत्रीय दल को आईना दिखाने की कोशिश की. मुख्यमंत्री की मौजूदगी में उन्होंने क्षेत्रीय दलों को नए प्रधानमंत्री के सपने नहीं देखने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि 20 सीट 40 सीट 50 सीट पर चुनाव लड़ने वाले आज प्रधानमंत्री बनने का सपना देख रहे हैं, जो पूरा होने वाला नहीं है.